[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बादशाह ने बरसाई खर्ची, खुशहाली से झूमी प्रजा, गुलालमय हुआ शहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

बादशाह ने बरसाई खर्ची, खुशहाली से झूमी प्रजा, गुलालमय हुआ शहर

ब्यावर : आओ बादशाह आओ बादशाह…नाचे कोई गाए कोई…तुमसा अच्छा….जगह जगह लाउड स्पीकर व डीजे पर गाने की धुन के बीच शहर भर में थिरकते युवाओं के कदम। आकाश में चारों ओर गुलाल ही गुलाल की महक। आते जाते लोगों पर नाचते थिरकते युवाओं की ओर से डाली जा रही गुलाल। बादशाह से गुलाल लेने के लिए उत्साहित प्रजा। कुछ ऐसा ही नजारा शहर में देखने को मिला। मौका था शहर के ऐतिहासिक बादशाह मेले की सवारी का।

महावीर बाजार स्थित भैंरूजी के खेजड़े से मंगलवार दोपहर गाजे-बाजे के साथ शहर में बादशाह की सवारी निकाली गई। बादशाह को अपने बीच पाकर प्रजा झमकर झूमी। आओ बादशाह, खेलो बादशाह की स्वरलहरी के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बादशाह की सवारी देखने के लिए मुख्य बाजार में रेला नजर आया तो लोगों ने अपने घरों की छत से भी बादशाह की सवारी देखी। बादशाह से गुलाल रुपी खर्ची लेने की होड़ सी रही। बादशाह मेला देखने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। भैरुजी खेजड़े से शुरु हुई बादशाह की सवारी विविध मार्गो से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। बादशाह मेले के दौरान कुछ विदेशी सैलानी भी पहुंचे। उन्होंने शहर के प्रसन्न गणपति मंदिर के दर्शन किए एवं बादशाह मेला की सवारी देखी।

हुआ गुलाल युद्ध, जमकर बरसाया गुलाल…

उपखंड अधिकारी कलक्टर कार्यालय पहुंचने पर उपखंड अधिकारी गौरव बुढानिया बादशाह रोशनलाल के बीच सांकेतिक रुप से गुलाल युद्ध हुआ। इसमें आमने-सामने जमकर गुलाल बरसाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड, पुलिस उपअधीक्षक राजेश कसाना, तहसीलदार लालाराम, नायब तहसीलदार सुरेशकुमार गर्ग, शहर थानाधिकारी नाहरसिंह, साकेतनगर थानाधिकारी सुरेश चौधरी, सदर थानाधिकारी गंगाराम सहित क्षेत्र का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

बादशाह ने सुनाया फरमान

बादशाह की सवारी के उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचने पर बादशाह ने फरमान सुनाया। इसमें ब्यावर में मेडिकल कॉलेज एवं लॉ कॉलेज खोले जाने, सुभाष उद्यान का सौन्दर्यकरण एवं बिचड़ली को जलकुंभी मुक्त करने, स्मैक सहित नशे की सामग्री बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने, क्षेत्र में पनप रही गैंगों को खत्म करने,शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने एवं शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए एवं कचरे के ढेर हटाए जाए।

Related Articles