[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक ने शराब के नशे में किया कुल्हाड़ी से हमला:पिता, भाई, पत्नी और साली घायल, पिता गंभीर हालत में जयपुर रेफर, आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawati

युवक ने शराब के नशे में किया कुल्हाड़ी से हमला:पिता, भाई, पत्नी और साली घायल, पिता गंभीर हालत में जयपुर रेफर, आरोपी गिरफ्तार

युवक ने शराब के नशे में किया कुल्हाड़ी से हमला:पिता, भाई, पत्नी और साली घायल, पिता गंभीर हालत में जयपुर रेफर, आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं : शराब के नशे में युवक ने अपने ही परिजनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे पिता, भाई, पत्नी और साली घायल हो गए। घायलों का बीड़ीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। देवीपुरा गांव में शराब पीकर झगड़ा कर रहे अपने बेटे कुलदीप को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया। इससे नाराज कुलदीप ने देर रात अपने पिता, पत्नी, भाई और साली पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से पिता रामवतार को जयपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का बीडीके अस्पताल में इलाज जारी है। आरोपी दो दिन पहले ही गुजरात से आया था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी देवीपुरा निवासी कुलदीप शराब का आदी बताया जाता है। कुलदीप गुजरात में टाइल्स मैशन का काम करता है।

रामोतार के सिर व गर्दन में गंभीर चोट, जयपुर रेफर

शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। उसके पिता रामोतार मेघवाल ने उसे समझाइश की। नहीं मानने पर उसे कमरे में बंद कर दिया। इससे वह नाराज हो गया। समझाइश के लिए आए फुफेरे भाई बास नानग निवासी विकास ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। तब वह एक बार घर से बाहर चला गया। लेकिन रात को वापस आया और उसने पिता रामोतार मेघवाल (50) पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई पत्नी सुमन, भाई हितेश, भाई की – पत्नी रीना पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले चारों घायल हो गए। घायलों को बीडीके अस्पताल लाया गया। रामोतार के सिर व गर्दन में गंभीर – चोट लगने पर जयपुर रेफर किया गया।

Related Articles