शरीर पर लाल दाने व खुजली की बीमारी बढ़ी, रोज 50+ मरीज पहुंच रहे अस्पताल
शरीर पर लाल दाने व खुजली की बीमारी बढ़ी, रोज 50+ मरीज पहुंच रहे अस्पताल

चूरू : ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शरीर पर लाल दाने व खुजली की बीमारी बढ़ रही है। राजकीय नेत्र अस्पताल की चर्म रोग शाखा में पिछले पांच दिन से रोज 50-60 मरीज इस तरह की बीमारी के पहुंच रहे हैं। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण वर्मा के अनुसार फसल कटाई के दौरान उड़ने वाली गर्द और कीड़ा काटने के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है। इस तरह की बीमारी से प्रभावित होकर अस्पताल में आने वाले अधिकतर रोगी ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। ऐसे रोगियों के पूरे शरीर पर लाल दाने हो रहे है और पूरी शरीर में असहनीय खुजली चलती है।
डॉ. वर्मा के अनुसार कुछ रोगियों ने बताया कि खेत में काम करते समय छोटे-छोटे कीड़े काट लेते हैं और उसके बाद पूरे शरीर पर लाल दाने हो जाते हैं। इससे पूरे शरीर में असहनीय खुजली चलने लगती है। उन्होंने बताया कि फसल कटाई के समय उड़ने वाली गर्द जब शरीर पर चिपकती है, तो भी इस तरह की समस्या आ सकती है। इसमें ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, लेकिन पिछले पांच दिन से आउटडोर में प्रतिदिन इस तरह के 60 रोगी आ रहे है।
कहीं-कहीं तो पूरे परिवार के सदस्यों में इस तरह की बीमारी हो रही है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्मा ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए खेतों में काम व फसल कटाई करते समय पूरे शरीर को कपड़े से ढक कर रखना चाहिए। इसके साथ ही सोते समय भी पूरे शरीर को कपड़े से ढक रखना चाहिए। ऐसे में गर्द शरीर पर नहीं चिपकेगी, वहीं किसी प्रकार के कीड़े के काटने का भी प्रभाव नहीं रहेगा। शरीर पर लाल-लाल दाने की शिकायत होते ही चर्म रोग विशेषज्ञ से चिकित्सकीय परामर्श व उपचार लेना चाहिए, ताकि इसकी शुरुआत में ही रोकथाम हो सके।