[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नावां से नाबालिग लड़की का अपहरण, सीकर में मिली लाश:चुन्नी से गला घोंटकर की हत्या, मोबाइल नंबर की लोकेशन से पकड़ा आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
नागौर

नावां से नाबालिग लड़की का अपहरण, सीकर में मिली लाश:चुन्नी से गला घोंटकर की हत्या, मोबाइल नंबर की लोकेशन से पकड़ा आरोपी

डीडवाना जिले के नावां थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती का अपहरण कर आरोपियों ने उसकी हत्या करके शव को सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके की सूनी झाड़ियों में फेंक दिया। युवती की पहचान होने के बाद उसके भाई ने राकेश सेन निवासी सिगरावट के नाम नामजद मामला दर्ज करवाया है। साथ ही हत्या की खबर मिलते ही युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर घेराव किया।

नागौर : दांतारामगढ़ के मोटलावास जौहड़ में शनिवार को एक नाबालिग लड़की का शव मिला था देर रात्रि को शव की पहचान की गई जिसमें मृतका नाबालिग नया थाना क्षेत्र के गोविंदी गांव की रहने वाली थी और कल सुबह बाजार में सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी और घर नहीं लौटने पर नाबालिग के भाई चंद्रशेखर सेन द्वारा नावां थाने में राकेश सेन के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया गया था।

नावां थाना क्षेत्र की नाबालिग युवती की अपहरण के बाद चुन्नी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। नावां क्षेत्र से शनिवार को गायब हुई युवती की लाश करीब 42 किलोमीटर दूर सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के सुनसान इलाके में झाड़ियों में पड़ी मिली। इससे पहले शनिवार को दिन में मृतका के भाई ने सीकर निवासी एक युवक के खिलाफ उसकी बहन का अपहरण कर ले जाने की थाने में रिपोर्ट दी थी।

नाबालिग के अपहरण की सूचना के बाद नावां थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने टीमों का गठन किया। साथ ही नाबालिग के मोबाइल नंबर और नामजद अपहर्ता की मोबाइल लोकेशन निकालने में जुट गए।

घटना के बाद दांतारामगढ़ थाने के बाहर मौजूद भीड़।
घटना के बाद दांतारामगढ़ थाने के बाहर मौजूद भीड़।

चुन्नी से गला घोंट कर हत्या की
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया- शनिवार शाम को वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से दांतारामगढ़ इलाके में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली। उसकी उम्र और हुलिया अपहृत नाबालिग से मिलता-जुलता लगा। परिजनों से संपर्क कर तुरंत शिनाख्त करवाई। जिसमें परिजनों ने पुष्टि‌ कर दी। देर रात पुलिस टीम और नाबालिग के परिजनों के साथ दांतारामगढ़ पहुंचे और शिनाख्त करवाकर शव को लेकर अलसुबह नावां पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि नाबालिग की चुन्नी से ही उसका गला घोंट कर मारा गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मृतका का भाई ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की, जिसे समझाइश कर नीचे उतारा गया।
मृतका का भाई ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की, जिसे समझाइश कर नीचे उतारा गया।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा भाई
इस बीच पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतका का भाई मोबाइल टावर पर चढ़कर हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगा। डीडवाना-कुचामन एसपी राजेंद्र मीणा और कुचामन डीएसपी अरविंद कुमार ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- मृतका के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर राकेश सैन निवासी सिंगरावट(सीकर) को राउंड अप कर लिया गया है। राकेश का मृतका के गांव में रिश्तेदारों के यहां आना-जाना था। इसी दौरान उसकी नाबालिग मृतका से पहचान हो गई।

मृतका के गांव में तीन थानों का जाब्ता तैनात
मृतका के भाई ने शनिवार को दी रिपोर्ट में बताया था कि राकेश सैन उसकी बहन का अपहरण कर ले गया है। फिलहाल मृतका के गांव और नावां पुलिस थाने में नावां, मारोठ, चितावा आदि पुलिस थानों के भारी जाब्ता तैनात है और पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अपहरण व हत्या के गंभीर मामले को देखते हुए डीडवाना कुचामन जिला एसपी राजेंद्र मीणा नावां पहुंचे। मीणा ने नामजद आरोपी के परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही टेक्निकल टीम की सहायता से भी मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles