[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रो. वीर सिंह राठौड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड–2024 से सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नागौरबीकानेरराजस्थानराज्य

प्रो. वीर सिंह राठौड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड–2024 से सम्मानित

प्रो. वीर सिंह राठौड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड–2024 से सम्मानित

नागौर/बीकानेर : वेटरिनरी परजीवी विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. (डॉ.) वीर सिंह राठौड़ को इंडियन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ़ वेटरिनरी पैरासितोलॉजी (IAAVP) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड–2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान महाराष्ट्र के उदगीर स्थित MAFSU में आयोजित 34वें राष्ट्रीय वेटरिनरी पैरासितोलॉजी कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया।

नागौर जिले के डगाना तहसील के अंत्रोली कल्लां गाँव में जन्मे प्रो. राठौड़ ने वेटरिनरी कॉलेज बीकानेर से स्नातक (1983) व परास्नातक (1985) की शिक्षा पूरी की। गुजरात कृषि विश्वविद्यालय में 34 वर्षों तक सेवाएँ देते हुए उन्होंने वेटरिनरी परजीवी विज्ञान विभाग को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। प्रो. राठौड़ ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने, छात्र कल्याण तंत्र सुदृढ़ करने और काउंसलिंग व प्लेसमेंट यूनिट की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उनके मार्गदर्शन में उच्च मेरिट वाले विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ा और ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व उन्नत होस्टल जैसे विकास कार्यों ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया। यह सम्मान उनके उज्ज्वल और गौरवशाली करियर में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है।

Related Articles