सीकर में “पेंशनर्स डे समारोह” आयोजित
अति वरिष्ठ पेंशनर्स का हुआ सम्मान, “पेंशनर्स जागृति” स्मारिका का विमोचन
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : राजस्थान पेंशनर्स मंच समिति के तत्वावधान में “पेंशनर्स डे” समारोह का आयोजन सीकर शहर के बद्री विहार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीराम जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी तथा विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी विक्रम सिंह भूकर रहे।
जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, उपाध्यक्ष रमेश कुमार इंदोरिया, जिला सचिव वीरेन्द्र कुमार माथुर एवं संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर शंकरलाल सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
समारोह के दौरान राजस्थान पेंशनर्स मंच समिति की ओर से प्रकाशित “पेंशनर्स जागृति” स्मारिका का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी सहित मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी मदनलाल मीणा द्वारा भावभीनी नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।
मुख्य अतिथियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु के अति वरिष्ठ पेंशनर्स-महावीर प्रसाद पुरोहित, रामगोपाल गोपी, रामलाल साद, सोमदेव जाट, बनवारीलाल, शंकरलाल शर्मा, हरिसिंह शेखावत, भागीरथमल जांगिड़, किशोरीलाल, रामावतार शर्मा, शिवभगवान सोनी, हरदयाल सिंह, राधेश्याम कमलानी, रामेश्वरलाल शर्मा, मनोहरलाल माथुर एवं नाथूराम महरिया को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पेंशनर्स की लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पेंशनर्स मंच के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु विश्राम भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग पर सहमति बनी। मंच संचालन श्रीपाल शर्मा ने किया। आयोजन में नेमीचंद, छितरमल सैनी, विपिन चंदेल एवं स्काउट-गाइड कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969031


