जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के रोड़ तीन नंबर पर अनिल कुमार स्वामी द्वारा गुरु फिल्टर वाटर सप्लायर के नाम से अपनी दुकान चलाते थे जो कि 5 साल की लीज पर थीं गोरतलब है कि कुछ दबंगो द्वारा दुकान के आगे पत्थर डाल कर दुकान को बंद कर दिया गया वह अनिल कुमार स्वामी के परिवार के साथ भी गाली गलौज की गई। जिसका एक वीडियो भी वायर हो रहा है जिसमे दबंगो द्वारा अभद्र भाषा में गालीगलौज की जा रही है। उक्त मामले को लेकर 22 जुन शनिवार को शहर कोतवाली में गैरकानूनी रूप से कब्जा लेने की फिराक में दबंगो के खिलाफ परिवाद भी दायर किया गया जिसके ततपश्चात भी किसी भी प्रकार की पुलिस प्रसाशन द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने पर पीड़ित पक्ष अनिल कुमार अपनी माता व पिता के सात पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुचे व ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद रसूखदारों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई उल्टा पीड़ित के खिलाफ रसूखदारों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सूत्रों की माने तो रसूखदारों के द्वारा खरीदी गई करोड़ो की बेशकीमती जमीन की जांच होना भी जरूरी है सूत्रों की माने तो उक्त बेचान में भी राजस्व को लाखों का नुकसान पहुँच रहा है जिसको लेकर भी संबधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारा गुजारा इसी दुकान से चलता है 5 साल की लीजडीड के बाद अचानक गैरकानूनी रूप से हमे दुकान से बेदखल कर दिया गया हमारा सामान दुकान में पड़ा है जिस पर दबंगो ने ताला लगा दिया है वह जान से मार देने की धमकियां दे रहे है। गौरतलब है कि जब कोतवाली की गाड़ी शाम को जब मौके पर पहुची तब कुछ मीडिया के लोग भी वहाँ मौजूद थे जिनके सामने भी रसूखदार हस्ते हुए पीड़ितों पर अभद्र भाषा मे तंज कसते हुए नजर आ रहे थे। उक्त मामले को लेकर जिला कलेक्टर व संबधित अधिकारियों को भी अवगत करवाया जाएगा। रसूखदारों का ऐसा बर्ताव व जिला पुलिस प्रसाशन का मौन एक गभीरं जांच का विषय है।