83 द्रुत कार्य बल नें 10वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग
प्रजापिता ब्रह्मा ईश्वरीय विद्यापीठ की ब्रह्मकुमारियां के सानिध्य में आरएएफ के जवानों ने किया योग

जयपुर : भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे वसुधैव कुटुंबकम के अंतर्गत 83 बटालियन द्रुत्त कार्य बल(RAF) के जवानों द्वारा 10वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को बटालियन के जवानों द्वारा जयपुर शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में द्वितीय कमान अधिकारी दीपक कुमार सिंह, 83 बटालियन के मार्गदर्शन एवं उप कमाण्डेन्ट पूरण मल गुर्जर एवं उगमा राम, 83 बटालियन के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यालय 83 बटालियन दुत कार्य बल, लालवास, जयपुर में भी 250 कार्मिकों ने प्रजापिता ब्रह्मा ईश्वरीय विद्यापीठ की ब्रह्मकुमारियां के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।


इस महत्वपूर्ण अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति के लिए भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने व दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आह्मन किया। उन्होंने “मानवता के लिये योग” के महत्त्व को समझाया और योग से होने वाले लाभों से अवगत करवाया एवं योग दिवस के उपलक्ष्य में चलाये गये योग कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।
योग अभ्यास कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी दीपक कुमार सिंह, उप कमाण्डेन्ट सरवर खान के साथ प्रजापिता ब्रह्मा ईश्वरीय विद्यापीठ की ब्रह्मकुमारियां, शहीदों के परिवारों के सदस्य, वाहिनी के राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं महिला कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।