NEET UG Re-Exam: नीट यूजी पुनःपरीक्षा में 813 उम्मीदवार हुए शामिल, 1563 अभ्यर्थियों के लिए हुआ था आयोजन
NEET UG Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा का आज दोबारा आयोजन किया गया। परीक्षा 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि, करीब 800 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

NEET UG Re-Exam: रविवार को 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित की गई। एनटीए द्वारा कहा गया कि इस परीक्षा में लगभग 800 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। एनटीए ने कहा, “आज नीट यूजी की पुनः परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।”
Re-examination of NEET UG 2024 | A total of 813 out of 1563 candidates appeared for the re-exam today: National Testing Agency (NTA)
— ANI (@ANI) June 23, 2024
750 ने नहीं दी परीक्षा