[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में सीवरेज चैंबर से बह रहा गंदा पानी:एक किमी में 5 जगह ओवरफ्लो, सड़क भी टूटी, 6 माह पहले हुआ था निर्माण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में सीवरेज चैंबर से बह रहा गंदा पानी:एक किमी में 5 जगह ओवरफ्लो, सड़क भी टूटी, 6 माह पहले हुआ था निर्माण

खेतड़ी में सीवरेज चैंबर से बह रहा गंदा पानी:एक किमी में 5 जगह ओवरफ्लो, सड़क भी टूटी, 6 माह पहले हुआ था निर्माण

खेतड़ी : सिंघाना से नीमकाथाना जाने वाले स्टेट हाइवे 13 पर खेतड़ी नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज चैंबर के ओवरफ्लो होने से सड़क पर बह रहा पानी आमजन के लिए परेशानी बनी हुई है। एक किलोमीटर की दूरी में पांच जगह चैंबर ओवरफ्लो होने से हादसों की आशंका बनी हुई है। सीवरेज कंपनी की लापरवाही के चलते ग्रामीण पानी की निकासी की मांग भी कर चुके है, लेकिन कंपनी की ओर से बेहतर प्रबंधन करने की बजाय चैंबर के पास बेरीकेट्स लगाकर खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सीवरेज कम्पनी ने सिंघाना नीमकाथाना स्टेट हाईवे 13 की मुख्य सड़क पर सीवरेज की लाइन डाल रखी है। इस लाइन में जगह-जगह सीवरेज के चेम्बर के पास सड़क अंदर धंस गई है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन चैंबरों की वजह से लोग परेशान हैं।

पार्षद राहुल सैनी ने बताया कि कई बार सीवरेज की शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खेतड़ी में स्टेट हाइवे पर सीवरेज कम्पनी के द्वारा जो लाईन डाली गई है उन चेम्बरों के ढक्कन हल्की क्वालिटी के है जो आए दिन टूट जाते हैं, जिनसे आए दिन हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है। इसके अलावा सीवरेज कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन डालने में लापरवाही की है, जिसके चलते चैंबर ओवरफ्लो होने से उनसे निकलने वाला पानी सड़क पर आ रहा है।

सड़क पर पानी बहने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज कंपनी ने नगरपालिका में सीवरेज की लाइन तो डाल दी, लेकिन पानी की निकासी का बेहतर प्रबंधन नहीं करने से अब सड़क पर चैंबर से पानी निकल कर बह रहा है। समस्या को लेकर स्थानीय लोग स्टेट हाइवे नम्बर 13 पर प्रदर्शन कर चैंबर व सड़क को ठीक करवाने की मांग भी कर चुके है। सड़क का निर्माण करीब छह माह पहले ही हुआ था कि सड़क पर पानी बहने से सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। तहसीलदार सुनील कुमार ने कहा कि सीवरेज कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related Articles