चिड़ावा में हनुमान जी के सामने बनेगा राम मंदिर:गढ़ वाले बालाजी मंदिर के पास भूमि पूजन हुआ, जल्द शुरू होगा निर्माण
चिड़ावा में हनुमान जी के सामने बनेगा राम मंदिर:गढ़ वाले बालाजी मंदिर के पास भूमि पूजन हुआ, जल्द शुरू होगा निर्माण

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में धार्मिक आस्था के क्रम में एक अध्याय और जुड़ने जा रहा है। शहर में अब राम मंदिर बनने जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को नींव रखी गई। शहर के विवेकानंद चौक के पास पुलिस थाने के सामने गढ़ वाले बालाजी मंदिर के पास बालाजी की मूर्ति के बिल्कुल सामने राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। हनुमान जी के बिल्कुल सामने राम दरबार को मंदिर में विराजित करवाया जाएगा।
इसको लेकर शुक्रवार को परमहंस पंडित गणेश नारायण आध्यात्मिक केंद्र के अधिष्ठाता आचार्य पंडित मुकेश पुजारी के आचार्यत्व में भूमि पूजन किया गया। मुख्य यजमान महेश मोदी, अन्य अतिथि ओमप्रकाश मोदी, सीआई आशाराम गुर्जर ने मंत्रोच्चार के मध्य मंदिर की नींव रखी।
इस मौके पर मोदी ने बताया कि काफी समय से राम दरबार स्थापित करने का विचार किया जा रहा था। आखिरकार अब इसका शुभ मुहूर्त निकला है। भगवान हनुमान जी और राम जी का मिलाप स्थल जल्द तैयार हो जाएगा। आस्था और धर्म को इससे बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान सीता देवी मोदी, महेश सर्राफ, सुरेश डालमिया, नथमल मोदी, महेंद्र मोदी, कृष्ण कुमार, राकेश बाछूका, विनोद मोदी, राजेश मोदी, जितेंद्र सोनी, सुनील छिपी, दुलीचंद वेद, राजेश वेद, सुरेश मोदी, भादर मल मोदी, ग्यारसीलाल मोदी, नरोत्तम मोदी सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।