[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टोडपुरा में पुष्कर जैसा पशु मेला कल से:दूसरे राज्यों के घोड़े और भैंसे होंगे शामिल, 2 लाख तक के दिए पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टोडपुरा में पुष्कर जैसा पशु मेला कल से:दूसरे राज्यों के घोड़े और भैंसे होंगे शामिल, 2 लाख तक के दिए पुरस्कार

टोडपुरा में पुष्कर जैसा पशु मेला कल से:दूसरे राज्यों के घोड़े और भैंसे होंगे शामिल, 2 लाख तक के दिए पुरस्कार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के टोडपुरा में भैरोंजी महाराज की बणी में 8 से पशु मेला और शेखावाटी हॉर्स शो शुरू होगा। 20 साल से चल रहे इस मेले में इस बार पुष्कर की तर्ज पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। मेला आयोजक श्रीराम मीणा ने बताया कि इस बार मेले में कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। दूसरे राज्यों से श्रेष्ठ नस्ल के घोड़े, ऊंट और भैंसों को बुलाने के लिए पशु पलको को विशेष आमंत्रण भेजा गया है। हॉर्स शो के आयोजक अनिल चौधरी के अनुसार पशुओं की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें विजेताओं को दो लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।

8 सितंबर से शुरू हो रहे मेले में 10 और 11 सितंबर को विशेष कार्यक्रम होंगे। जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश राज्य निदेशक डॉ. धर्मपाल चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। मेले में नुकरा और मारवाड़ी रिंग शो का आयोजन किया जाएगा। टोड़पुरा के सरपंच भंवर सिंह धीवां ने कहा कि पंचायत की ओर से पशु पालकों और मेला आयोजकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Related Articles