[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में 10 सितंबर से आधार कैंप लगेंगे:25 सितम्बर तक अलग-अलग जगह होंगे आयोजित, मूल दस्तावेज साथ ले जाने होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में 10 सितंबर से आधार कैंप लगेंगे:25 सितम्बर तक अलग-अलग जगह होंगे आयोजित, मूल दस्तावेज साथ ले जाने होंगे

नीमकाथाना में 10 सितंबर से आधार कैंप लगेंगे:25 सितम्बर तक अलग-अलग जगह होंगे आयोजित, मूल दस्तावेज साथ ले जाने होंगे

नीमकाथाना : नीमकाथाना में 10 सितंबर से आधार कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इन कैम्पों में आधार के बायोमेट्रिक अपडेट, नए आधार नामांकन (18 वर्ष से कम आयु के) और आधार से संबंधित अन्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। लोगों को मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।

इस जगहों पर होगा आयोजन

  • 10 से 12 सितंबर: ग्राम पंचायत ठाठवाड़ी, मानोता कंला, त्यौंदा, नगलीसलेदी सिंह, कालोटा, बसई, नोरंगपूरा।
  • 17 और 18 सितंबर: ग्राम पंचायत रवां, नानुवाली, टीबा, संजय नगर, मानोता जाटान, हरडिया, कांकरिया।
  • 19 और 20 सितंबर: ग्राम पंचायत दूदवा नांगलिया, खरखड़ा, बेसरड़ा, सिहोड़, चारावास, पपुरना, माधोगढ़।
  • 24 और 25 सितंबर: ग्राम पंचायत गोरीर, जसरापुर, मेहाड़ा जाटूवास, नांगलिया गुर्जरवास, बांकोटी, गाडराटा, दलेलपुरा।

Related Articles