[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस कस्टडी में युवक की तबियत बिगड़ी:पुलिस पर मारपीट का आरोप, नाबालिग को भगाने के आरोप में पकड़ा था पुलिस ने, 5 सितम्बर से था पुलिस कस्टडी में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

पुलिस कस्टडी में युवक की तबियत बिगड़ी:पुलिस पर मारपीट का आरोप, नाबालिग को भगाने के आरोप में पकड़ा था पुलिस ने, 5 सितम्बर से था पुलिस कस्टडी में

पुलिस कस्टडी में युवक की तबियत बिगड़ी:पुलिस पर मारपीट का आरोप, नाबालिग को भगाने के आरोप में पकड़ा था पुलिस ने, 5 सितम्बर से था पुलिस कस्टडी में

झुंझुनूं : नाबालिग को भगाने के आरोप में पकड़े गए बड़ागांव के युवक की सोमवार रात गुढ़ागौड़जी थाने में तबीयत बिगड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गुढ़ागौड़जी थाना इलाके से दो सितंबर की रात एक नाबालिग लापता हो गई थी। उसमें बड़ागांव निवासी दीपक (20) के खिलाफ गुढ़ागौड़जी थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

दीपक के पिता रामलाल ने बताया कि पांच सितंबर की रात को नाबालिग व दीपक को गुढ़ागौड़जी पुलिस लेकर आई थी। छह सितंबर को नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया। रामलाल के मुताबिक दीपक पुलिस थाने में ही था। सोमवार रात करीब साढ़े नौ दस बजे के करीब थाने से फोन आया कि दीपक की तबीयत बिगड़ गई है आकर उसे अस्पताल ले जाओ। पुलिस अपनी गाडी में बालाजी स्टेण्ड तक लेकर आई।

बालाजी बस स्टैंड के निकट गुढ़ागौड़जी पुलिस ने दीपक को हमारी कार में बैठा दिया। दीपक को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक 12 वी तक पढ़ा हुआ है। मजदूरी करता है। पिता रामलाल ने बताया कि जब लड़का और लड़की जयपुर पकडकर लाए थे, तब स्वस्थ था। हम मिलते थे। पुलिस लड़के टॉर्चर कर रही थी

रामलाल ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके बेटे के साथ पिटाई की है। प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट से दीपक की तबीयत बिगड़ गई। दीपक को बीडीके ट्रोमा वार्ड में भर्ती किया गया है। उसके प्राइवेट पार्ट पर सूजन है। एसपी शरद चौधरी, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह, डीएसपी वीरेंद्र शर्मा, कोतवाल पवन चौबे भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए।

Related Articles