नीमकाथाना : 68वें जिलास्तरीय अंडर-14,17,19 वर्ग में स्कूली खेलों के दूसरे दिन कई खेल हुए। पूरे जिले में अलग-अलग स्कूलों में ये खेल चल रहे हैं।
46 स्कूलों के 120 खिलाड़ियों ने चली शतरंज की चालें : सोमवार को नीमकाथाना के सेम स्कूल में जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ डीईओ माध्यमिक मुख्यालय राधेश्याम योगी ने किया। इसमें अंडर-14, 17,19 के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। यहां जिले के कुल 46 स्कूलों के 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पर्यवेक्षक के रूप में उदयसिंह, मुख्य निर्णायक निरंजनकुमार, बलदेव सैनी, ललित काजल, तंवरसिंह, शीशराम, शिवराज मीणा व सुधादेवी के निरीक्षण में प्रतियोगिताएं हो रही हैं। प्रधानाचार्य वरुण प्रतापसिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा मिले तो अच्छे खिलाड़ी तैयार हों, इसका प्रयास किया जाए।
कराते-ताइक्वांडो में 15 स्कूलों के 150 खिलाड़ियों ने दिखाए दांव-पेंच : नीमकाथाना के न्यू सेंट्रल एकेडमी में हुए। इसमें कुल 15 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नीमकाथाना सीबीईओ बाबूलाल सैनी व हीरानगर सरपंच सुरेश खैरवा ने किया। पर्यवेक्षक करण सैनी, चयन समिति संयोजक राजेश मीणा, देशराज, निर्णायक समिति के ओमप्रकाश बलाई, हरिनारायण, सुनील जाखड़, राकेशकुमार वर्मा, धर्मेंद्रसिंह, धर्मपाल, मंजू सैनी, ममता कुमारी सहित प्रतिनियुक्त निर्णायक मंडल, टीम प्रभारी इस मौके पर मौजूद रहे। स्कूल निदेशक नगेंद्रसिंह महावा ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 स्कूलों की टीमों के कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लिए ।
टेबल टेनिस में अंडर-17-19 वर्ष छात्र-छात्रा व्यक्तिगत स्पर्धा का पहला राउंड पूरा : टेबल टेनिस के मैच नीमकाथाना के श्रीकिशन मोदी टेबल टेनिस अकादमी में दूसरे दिन भी जारी रहे। जिसमें अंडर-17 वर्ग छात्र में सोफिया सैकंडरी स्कूल व सरोज मैमोरियल पब्लिक स्कूल के बीच मैच में सोफिया स्कूल विजेता रही। अंडर-19 वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ढाणी गुमानसिंह और सेंट्रल एकेडमी खेतड़ी के बीच मैच हुआ, जिसमें सेंट्रल एकेडमी विजेता रही।