युवक ने रस्सी से फंदा बनाकर सुसाइड किया:घरवालों को खेत में पेड़ पर लटका मिला,टेंपो चलाता था
युवक ने रस्सी से फंदा बनाकर सुसाइड किया:घरवालों को खेत में पेड़ पर लटका मिला,टेंपो चलाता था

सीकर : सीकर के जीणमाता थाना इलाके में युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। युवक ने खेत में ही फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। घरवालों को उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक का नाम शेरसिंह (28) पुत्र भोमसिंह निवासी अर्जुनपुरा है। जिसने खेत में बबूल के पेड़ पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घरवालों को उसका शव खेत में लटका मिला। हेड कांस्टेबल टोडरमल ने बताया कि मृतक अविवाहित है। जो टेंपो चलाने का काम करता था। परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है।