केंद्रीय विद्यालय में डिजिटल मृदा परीक्षण मिनी लैब की स्थापना
केंद्रीय विद्यालय में डिजिटल मृदा परीक्षण मिनी लैब की स्थापना

चूरू : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चूरू में शुक्रवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रोग्राम के अंतर्गत एग्रीटेक ब्रांड हार्वेस्टो नई दिल्ली द्वारा डिजिटल मृदा परीक्षण मिनी लैब की स्थापना की गई। कार्यक्रम में लैब तकनीशियन व प्रशिक्षक बिकेश कुमार गुप्ता ने डिजिटल मृदा परीक्षण के लिए विज्ञान शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि डिडिजिटल मृदा परीक्षण किट की सहायता से मिट्टी के 14 मापदंडों का परीक्षण करना और प्राप्त परिणामों के आधार पर किसानों को फसलों के लिए फसल-विशिष्ट उर्वरक खुराक की सिफारिश करना भी संभव है। प्रशिक्षण में विज्ञान शिक्षक लालचंद, सीमा कुमारी शर्मा, महिपाल स्वामी सहित कक्षा 7 से 10वीं के विद्यार्थी मौजूद रहे। इस मौके पर प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को मृदा परीक्षण व कृषि क्षेत्र में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया तथा आभार जताया।