नीमकाथाना के भूदोली में सूनी हवेली में चोरी:मेन गेट का ताला तोड़कर कमरों से समान लेकर हुए फरार, जोधपुर में रहता है परिवार
नीमकाथाना के भूदोली में सूनी हवेली में चोरी:मेन गेट का ताला तोड़कर कमरों से समान लेकर हुए फरार, जोधपुर में रहता है परिवार

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत भूदोली में केदार अग्रवाल चौक के पास एक हवेली को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने हवेली के मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर कमरों में रखे सामान पर हाथ साफ किया।
घटना की सूचना आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने सरपंच दिनेश जांगिड़ को सूचित किया। सरपंच मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली तथा नीमकाथाना सदर पुलिस को घटना की सूचना दी।
सरपंच दिनेश जांगिड़ ने बताया- भूदोली में केदार अग्रवाल चौक पर बाबूलाल अग्रवाल की हवेली को चोरों ने निशाना बनाया। बाबूलाल अग्रवाल अपने परिवार के साथ जोधपुर में रहते हैं। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।