कोलीड़ा में स्काउट स्कार्फ दिवस पर हुए कार्यक्रम
कोलीड़ा में स्काउट स्कार्फ दिवस पर हुए कार्यक्रम

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के स्काउट ट्रुप व गाइड कंपनी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलिडा में स्कार्फ डे मनाया गया। जिसके तहत स्कार्फ प्रदर्शनी लगाई गई तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर अलिताब धोबी ने स्कार्फ के विस्तृत महत्व पर प्रकाश डाला।
गाइड कैप्टन सीता देवी मील ने स्कार्फ का विभिन्न प्रकार की प्राथमिक सहायता में उपयोग बताया। मुख्य अतिथि के रूप में इरशाद ने स्कार्फ पहनने का तरीका बताया तथा राजकुमार ने इसका स्काउट और गाइड के जीवन में महत्व बताया। इस उपलक्ष पर मनफूल सिंह मील, संदीप कुमार मील, सहायक स्काउट मास्टर संदीप कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।