ठेकेदारों ने स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण कार्य के पेमेंट की मांग की, कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया
ठेकेदारों ने स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण कार्य के पेमेंट की मांग की, कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया

सीकर : सीकर जिले में निर्माणाधीन सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य अटका पड़ा है। इससे मरीजों को नए भवन में मिलने वाली सुविधाओं का इंतजार करना पड़ रहा है।
जबकि इनका निर्माण करने वाले ठेकेदारों का कहना है कि भुगतान नहीं मिलने के कारण इनका काम अटक रहा है। यही बकाया भुगतान दिलाने की मांग पर शुक्रवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग खंड सीकर के ठेकेदारों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें ठेकेदार गिरधारीलाल चौधरी, बाबूलाल बगड़िया, द्वारका प्रसाद महरिया, दानवीर सिंह, श्रवण मंडूसिया व महेंद्र आर्य ने आरोप लगाया कि जिलेभर में 25 से 30 ठेकेदार ऐसे हैं। जिनको भुगतान नहीं होने पर उनके करीब 150 करोड़ रुपए अटके हुए हैं। ठेकेदारों ने बताया कि सीकर जिले में वर्तमान में सरकार द्वारा विभिन्न मदों में 15वीं वित्त आयोग में स्वास्थ्य केंद्र 10 व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 20 व उप स्वास्थ्य केंद्र 12 का कार्य आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खंड सीकर द्वारा दिया गया था।
ये सभी निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 तक शुरू किए गए थे। सभी निर्माण कार्य 70 से 80 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं। परंतु अभी तक एक रुपया भी विभाग द्वारा इनका भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण ठेकेदार मजदूर व मेटेरियल सप्लायर्स का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और वे आगे का कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। पैसों के अभाव में परेशान ठेकेदार कार्य बंद कर रहे हैं। ठेकेदारों की मांग है कि निर्माण कार्यों का भुगतान राज्य सरकार से अनुरोध कर करवाया जाना चाहिए। मांग पूरी नहीं करने पर ठेकेदारों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इन सीएचसी, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों का होना है निर्माण
गांव टोडा, चला, बाय, रानोली, गारिंडा, बीबीपुरा बड़ा व बलारां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने हैं। जबकि कोटड़ी धायलान, धींगपुर, मदनी मंडा, करड़, कोटड़ा बिहार, रुघनाथगढ़, पुरोहित का बास, बराल, शाहपुरा, बीदसर, राजास, खुड़ी बड़ी, दौलतपुरा, खोटिया, डूडवा, गोविंदपुरा व हरदास का बास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मित होने हैं। इनके अलावा होदसर, मांडेला छोटा, भगत सिंह नगर, रताली जोहड़ी, कल्याणपुरा, दौलतपुरा, फदनपुरा, बासड़ी कलां, हाथीदेह, गिरधारी सिंह का बास, मंगलपुरा, ढाणी बैजनाथ आगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने हैं।