[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीआरपीएफ जवान पंचतत्व में विलीन:दिल्ली में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी करते समय आया था हार्ट अटैक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सीआरपीएफ जवान पंचतत्व में विलीन:दिल्ली में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी करते समय आया था हार्ट अटैक

सीआरपीएफ जवान पंचतत्व में विलीन:दिल्ली में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी करते समय आया था हार्ट अटैक

जसरापुर : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव के सीआरपीएफ में कार्यरत जवान का निधन हो गया। उनके पैतृक गांव में शुक्रवार अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले युवाओं ने खेतड़ीनगर थाने से लेकर जवान के घर तक तिरंगा रैली निकाली।

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र की जसरापुर पंचायत की रामा की ढाणी निवासी दीपक सिंह निर्वाण (34) पुत्र भरत सिंह सीआरपीएफ की रेपीड एक्शन फोर्स में 103 वी बटालियन में कार्यरत थे। वर्तमान में वह दिल्ली के वजीराबाद में पदस्थापित थे। दिल्ली के सीलमपुर कश्मीरी गेट इलाके में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार शाम को अचानक सीने में दर्द होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान गुरुवार को हृदय गति रुकने से जवान दीपक सिंह का निधन हो गया।

जवान दीपक सिंह ने वर्ष 2013 मे सीआरपीएफ में कांस्टेबल के रूप में ज्वॉइन किया था। जवान दीपक सिंह के एक आठ माह का बेटा व एक बेटी जीया (7) की है। जवान चार बहन भाइयों में सबसे छोटा था। इनका बड़ा भाई लक्ष्मण सिंह भी भारतीय सेना में वर्तमान में पठानकोट में कार्यरत हैं। जवान दीपक सिंह निर्वाण के निधन होने की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम सा मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जब उनकी पार्थिव देह गांव में पहुंची तो युवाओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई।

सहायक कमांडेंट बालकिशन ने बताया कि एएसआई जवान दीपक सिंह निर्वाण बहुत ही होनहार और बहादुर जवान के रूप में कार्य करते थे‌। वह उच्च अधिकारियों की ओर से दिए जाने वाले टास्क को लगन और मेहनत के साथ पूरा करते थे। उन्होंने सीआरपीएफ की ओर से चलाए जाने वाले आपरेशन में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, सुरेंद्र सिंह फौजी, पुनम धर्मपाल गुर्जर, झंडुराम गुर्जर, भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया, मोहनसिंह निर्वाण, रतिराम, इंस्पेक्टर भूरी सिंह, चुनीलाल चनेजा, प्रवीण गुर्जर, प्रकाश चनेजा, सरपंच संदीप सिंह, शंकर बीलवा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

देखे तस्वीरें

Related Articles