ब्याज माफियाओं पर कार्रवाई की मांग:लोग बोले- पैसे नहीं चुकाने पर महिलाओं से करवाते हैं अवैध काम
ब्याज माफियाओं पर कार्रवाई की मांग:लोग बोले- पैसे नहीं चुकाने पर महिलाओं से करवाते हैं अवैध काम

सीकर : ब्याज की अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज कुरैशियान मोहल्ले के लोग सीकर कोतवाली थाना पहुंचे। उन्होंने ब्याज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की।
सीकर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी कय्यूम कुरैशी, इरफान सहित अन्य लोगों ने पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया- शहर के कई मोहल्ले में अवैध तरीके से ब्याज का धंधा पिछले कई सालों से बिना लाइसेंस के चल रहा है। ब्याज माफिया 10 से 30 रुपए सैंकड़ा के हिसाब से ब्याज वसूल रहे हैं, जो घर-घर जाकर महिला समूह के नाम पर अशिक्षित और गृहिणी महिलाओं को लोन लेने के लिए कहते हैं। यह लोग पुरुषों को लोन नहीं देते हैं और महिलाओं को लोन देने के बदले उनके बैंक चैक,आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट लेते हैं। खाली स्टांप पर उनके अंगूठे लगवा लेते हैं।
यह ब्याज माफिया हर मोहल्ले में एक महिला को अपना एजेंट बनाते हैं। वह महिला अन्य महिलाओं को लोन दिलवा देती है। फिर वह महिला और फाइनेंस कम्पनी के लोग कानूनी कार्रवाई और चैक बाउंस की धमकी देकर ब्याज सहित पैसा वसूलते हैं। महिला एजेंट पीड़ित महिलाओं को अपने साथ ऑफिस या होटल में ले जाकर उनसे पैसे वसूलने का दबाव बनाकर उनसे अनैतिक कार्य करवाती है। लोन हमेशा आय देखकर दिया जाता है लेकिन ब्याज माफिया घर पर रहने वाली महिलाओं को अपने झांसे में लेते हैं। पैसे नहीं चुकाने कर ब्याज माफिया के लोग मोहल्ले में आकर गाली गलौच करते हैं। ऐसे में मांग है कि ऐसे ब्याज माफियाओं पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए।