कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एसडीएम ऑफिस का घेराव:बोले-बिजली, पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एसडीएम ऑफिस का घेराव:बोले-बिजली, पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

सीकर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (धोद) की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में धोद एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही बिजली की अघोषित कटौती व पानी की सप्लाई बंद हो चुकी है। गर्मी के मौसम में लोग बिजली न होने से बेहाल है और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रदेश की निकम्मी सरकार आम जनता की और कोई ध्यान नहीं दे रही।
कांग्रेस नेता जगदीश दानोदिया ने आह्वान किया कि हम सब एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगे और जनता को न्याय दिलाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी दिनों में बिजली की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन होगा।