[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सियासी गपशप : इत्तेफाक से मिले जयपुर में, चर्चाएं झुंझुनूं तक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सियासी गपशप : इत्तेफाक से मिले जयपुर में, चर्चाएं झुंझुनूं तक

सांसद ओला, पूर्व मंत्री धनखड़ और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी एक साथ, एक समय और एक जगह पर

झुंझुनूं : शुक्रवार को इत्तेफाक से झुंझुनूं जिले के तीन बड़े नेता जयपुर में एक साथ, एक समय और एक जगह पर एक-दूसरे से मिले और उनकी नजरें मिली। इत्तेफाक जयपुर में हुआ और चर्चा झुंझुनूं तक रही। जी, हां हम बात कर रहे सांसद बृजेंद्र ओला, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की। दरअसल शुक्रवार को ये तीनों नेता एक साथ जयपुर के इंटरर्नल अस्पताल में एक समय पर पहुंचे। तीनों में आपस में बात भी हुई तो नजरें भी मिली। दरअसल पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी अपने एक चिकित्सक मित्र से मिलने के लिए इंटरर्नल अस्पताल पहुंचे थे। चौधरी चिकित्सक के पर्सनल केबिन में बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर सांसद बृजेंद्र ओला पहुंच गए। वे इसी चिकित्सक के केबिन में घुसे तो सामने उन्हें पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी बैठे दिखे। दोनों की नजरें मिली। लेकिन केबिन में चिकित्सक ना होने के कारण सांसद बृजेंद्र ओला वापिस लौट आए। इसी दौरान अस्पताल में आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ भी अपना रूटीन चैकअप करा रहे थे। सांसद बृजेंद्र ओला ने भी थोड़ी देर बाद अपना रूटीन चैकअप कराया और वापिस लौटने लगे तो उनका सामना रणदीप धनखड़ से हो गया। दोनों में आपस में बातचीत भी हुई। लेकिन यह बातचीत कुछ सैकंडों की थी। इसके बाद तीनों एक-एक कर वापिस लौट गए। लेकिन एक साथ तीनों के अस्पताल में पहुंचने को लेकर खासी चर्चा रही।

Related Articles