सभी के सम्मिलित प्रयासों से क्षेत्र बने हरा-भरा व खुशहाल : सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने आपणी योजना कार्यालय व जिले के राजलदेसर स्थित गौशाला में किया पौधरोपण, आमजन से की पर्यावरण संरक्षण की अपील, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत सहित कलक्ट्रेट स्टाफ ने व्यापक स्तर पर किया वृक्षारोपण

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित आपणी योजना कार्यालय तथा जिले के राजलदेसर स्थित श्रीराजलदेसर गौशाला में पौधरोपण कर आमजन से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
आपणी योजना कार्यालय में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि हम सभी मिलकर पौधरोपण करें और परिवेश को हरा-भरा रखने का संकल्प लें। सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम क्षेत्र को हरा-भरा व खुशहाल रख सकेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों में प्रत्येक व्यक्ति की समुचित भागीदारी हो।
उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता ने प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम दोहन किया है। इसलिए अब मानव सभ्यता के कल्याण व स्वस्थ सर्वाइवल के लिए आवश्यक है कि प्रकृति के प्रति हम हमारी जिम्मेदारी का निर्वहन सुनिश्चित करें। प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति आवश्यक रूप से इस वर्षा ऋतु में कम से कम एक पेड़ लगाए व उसकी समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ले। प्रकृति के प्रति समर्पित रहकर हमें प्राकृतिक संसाधनों को सहेजना होगा। साथ ही पेड़, पौधों की समृद्ध संपदा को और अधिक विकसित करना होगा।
एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने स्वयं व परिवार के समृद्ध स्वास्थ्य की कामना करता है, तो उन्हें पौधे लगाकर उसके सर्वाइवल की जवाबदेही लेनी होगी। हम सभी संकल्प लेकर इस वृक्षारोपण अभियान में आगे आएं और प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी, एडीएम शेखावत सहित कलक्ट्रेट स्टाफ ने व्यापक स्तर पर पौधरोपण कर समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ली। आपणी योजना कार्यालय में पीपल, शीशम, अरडू, बरगद, नीम, गुलमोहर, शिरीष सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब 100 पौधे लगाए गए हैं।
इस दौरान डीएफओ भवानी सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, एपीआरओ मनीष कुमार, चूरू नगरपरिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, रेंजर दीपचंद यादव, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, एईएन पूनम, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, विकास महर्षि, संदीप गढ़वाल, रेंजर रणवीर सिंह, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, गोविंद राहड़, सुनील बुडानिया, अजय, विकास, सहित कलक्ट्रेट स्टाफ ने वृक्षारोपण किया।
श्रीराजलदेसर गौशाला में किया पौधरोपण
इसी क्रम में जिला कलक्टर सत्यानी ने शुक्रवार सवेरे जिले के राजलदेसर स्थित श्रीराजलदेसर गौशाला में पौधरोपण कर गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला परिसर व परिवेश में अधिकाधिक पौधरोपण कर परिवेश को हरा-भरा रखने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने गौशाला में संधारित गोवंश, चारे, पानी व छाया व्यवस्था, गोवंश के लिए चिकित्सकीय सुविधा सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गौशाला में कंरज, शीशम, नीम, पीपल, अनार, जामुन, लहसुआ, कनीर, आंवला, बकाण, गुलर, बड़, खेजड़ी, बेर, गुड़हल, फिरांस, अरडू, खैरी, पलास, नींबू, कल्पवृक्ष, शहतूत, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब 2000 पौधे लगाए गए हैं।
गौशाला में पौधरोपण के दौरान रतनगढ़ एसडीएम अमित वर्मा, राजलदेसर तहसीलदार कालूराम, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डॉ निरंजन चिरानिया, डॉ हीरालाल सोनी, डॉ हुणताराम मीणा, डॉ विश्वनाथ शर्मा, ललित दाधीच, मंगतमल पांडिया, हनुमानमल सोनी, रतनलाल बारूपाल, विनोद भाटिया, परमेश्वर फोगली, गिरवर सिंह, शिवभगवान, मदन दाधीच, गिरधारी सिंह, देवीलाल मेघवाल, रामचंद्र प्रजापत, भीखमचंद सुथार, अजीत सुथार, मनोज, रोहित, भंवरसिंह, खुशबू, विक्रमपाल, किशनाराम, शुभकरण, गणिका सोनी, राधेश्याम, विशाल, ओमप्रकाश, सुरेश, पवन बोथरा सहित अन्य उपस्थित रहे।