शिमला के वीर लाडले को महामहिम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
शिमला के वीर लाडले को महामहिम राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : भारत कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार 19 जुलाई सांय 5 बजे राष्ट्रपति भवन में एयर कमांडोर मुकेश कुमार यादव शिमला निवासी जो पूर्व BEO सज्जन सिंह यादव के सुपुत्र हैं। को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया। यह ग्राम शिमला के लिए गौरव का विषय है इससे पूर्व एयर कमांडोर मुकेश कुमार यादव को अनेक बार सेवा मेंडलों से सम्मानित किया जा चुका है। मुकेश कुमार यादव एक होनहार मिलनसार साफ छवि के जांबाज अफसर हैं इनको सम्मानित करने पर ग्राम शिमला में खुशी कि लहर दौड़ गई। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बधाई देने वालों में शिमला सरपंच रीना देवी, पर्व सरपंच भूपसिंह यादव, शिवताज सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, शारदा देवी, युवा समाजसेवी राजेन्द्र सिंह यादव, बजरंग लाल यादव बबलू, रामानंद शर्मा, महावीर पंच, आजाद सिंह साहब, राजकुमार गुरुजी, यादव महासभा के नीमकाथाना जिला अध्यक्ष विपिन यादव, प्रिंसिपल डॉक्टर जगदीप यादव, सी पी शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, ग्राम रोजगार सहायक शीशराम निनानिया शीशराम यादव पंच सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।