चिड़ावा के एमआरएस प्रणामी स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए रैली निकाली
चिड़ावा के एमआरएस प्रणामी स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए रैली निकाली

चिड़ावा : अमृता देवी पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत चिड़ावा के एमआरएस प्रणामी स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली। रैली को चिड़ावा के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा और स्कूल के निदेशक अनिल दधीच ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। यह आयोजन जिले में ऐतिहासिक था, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया। सचिव अरविंद कुमार दधीच ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभा को संबोधित किया। निदेशक अनिल कुमार दधीच ने कहा, “हम अपने क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना चाहते हैं और उन्हें कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। रैली एक बड़ी सफलता थी, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया। स्कूल के प्रयासों की जिला प्रशासन और पर्यावरण संगठनों ने सराहना की।
कार्यक्रम में सचिव अरविन्द कुमार दाधीच, निदेशक अनिल कुमार दाधीच, प्रबंध निदेशक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट राधेश्याम शर्मा, अध्यापक स्टाफ निहारिका शर्मा, शंकरलाल भारतीय, बिकास शर्मा, उम्मेद पूनिया, गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा, हीरा सिंह,संजय बागङी, सन्दीप रोहिल्ला, विकास जोशी, विक्रम योगी,स्मिता जांगिड़, योगेश जांगिड़, अनिता जांगिड़, राकेश सैनी, हेमलता वर्मा, मेनका थालोर, सुनीता डैला, सुनिता चौधरी, सरोज शर्मा, कंचन, आरती शर्मा, रेखा जांगिड़, मनिशा, शर्मा,कृष्णा ,नितिन सिंह राठौङ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।