[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वीडियो वेन के मध्यम से संकल्प पत्र सुझाव लेगी भाजपा – बनवारी लाल सैनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वीडियो वेन के मध्यम से संकल्प पत्र सुझाव लेगी भाजपा – बनवारी लाल सैनी

वीडियो वेन के मध्यम से संकल्प पत्र सुझाव लेगी भाजपा - बनवारी लाल सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पीरू सिंह सर्किल स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीडियो वैन के माध्यम से संकल्प पत्र हेतू सुझाव संकलित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र सुझाव संकलन हेतू सभी वीडियो वेन में एक सुझाव पेटीका लगी हुई है। यह वेन गांव गांव, ढानी ढानी तथा शहर के सभी वार्ड मोहल्लों में जायेगी। जहां की स्थानीय समस्याएं सुझाव हेतू संकल्प पेटी में डाले जाएंगे। संकल्प पत्र सुझाव हेतू एक समिति का आयोजन किया गया है, जो यह तय करेेगी कि अभियान में जनसहभागिता बढ़े। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुझाव संकल्प पत्र के लिए एकत्रित हो सके। संकल्प पत्र सुझाव समिति यह तय करेेगी कि प्रत्येक विधानसभा में एक संकल्प पत्र सुझाव पेटी पहुंचे और वह सही स्थान पर लगे। बनवारी लाल सैनी ने बताया कि 125 शहरों में केंद्रिय नेताओं के कार्यक्रम तय होंगे।

इन कार्यक्रमों में घर-घर जाकर सुझाव एकत्रित करना और विकसित भारत कोहॉर्ट मिलन एवं संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुझाव पेटीका के अलावा 90 9090 2024 नंबर पर मिस्ड कॉल कर ऑनलाइन भी सुझाव भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया, लोकल प्रिंट मीडिया के मध्यम से भी सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। सुझाव पेटी पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी लोग अपने सुझाव नमो एप पर डाल सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी संकल्प पत्र हेतू सुझाव डाले जा सकते हैं हउन्होंने बताया कि अलग-अलग मध्यमों से प्राप्त सुझावओं को डिजिटल फॉरमैट में केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा। जहां से आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में जन सुझावों को जोडकर जन समस्याओं के निराकरण हेतू प्रयास किए जाएंगे। जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन के प्रश्न का जवाब देते हुऎ जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने कहा कि जो पदाधिकारी कर्मठता व दृढ़ता से पार्टी का कार्य करेेंगे उन्हें उचित स्थान दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जिला व मंडल के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।

प्रेस वार्ता में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने बताया कि रेलवे ब्रिज हेतू केंद्र सरकर ने अपने सभी कर्ताव्यों का पालन करते हुए केंद्र के हिस्से में आने वाली धन राशि कई वर्षों पूर्व ही पहुंचा दी थी। लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकर ने विकास कार्यों को अवरूद्ध करते हुए ब्रिज के कार्य को रोक के रखा था। उन्होंने बताया कि अब राज्य व केंद्र दोनों में डबल इंजन की सरकर होने के नाते बहुत जल्द ही रेलवे ब्रिज निर्माण का कार्य संपूर्ण होगा। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, राकेश शर्मा बगड़, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, इंद्राज सैनी, महेश जिनगर भी उपस्थित रहे।

Related Articles