[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करोड़ो खर्च कर बनवाई गई सड़क, गारन्टी अवधि भी पूरी नहीं कर पाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

करोड़ो खर्च कर बनवाई गई सड़क, गारन्टी अवधि भी पूरी नहीं कर पाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं से बाकरा व शिशियां बीच करोड़ो खर्च कर बनवाई गई सड़क गारन्टी अवधि में ही करीब एक दर्जन से भी अधिक स्थानों से टूट गई है। झुंझुनूं से बाकरा व शिशियां बीच करोड़ो खर्च कर बनवाई गई सड़क गारन्टी अवधि में ही करीब एक दर्जन से भी अधिक स्थानों से टूट गई है। घटिया सामग्री के कारण यह सड़क दो बार पहले भी कुछ स्थानों से टूटी थी, जिसे विभागीय सख्ती के कारण संवेदक ने ठीक कराया था, लेकिन अब फिर टूट गई है। गांव बाकरा के ग्रामीण बताते है कि सड़क निर्माण के दौरान बाकरा गैस प्लांट सड़क संघर्ष समिति के लोगों ने प्रदर्शन किया था। उसके बाद विभागीय अधिकारियों का ध्यान घटिया सामग्री की ओर ध्यान दिलाया था। लेकिन उन्होंने अनदेखी की, जिसका खामियाजा अब गांव के लोग भुगत रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मार्च 2022 को सड़क का निर्माण हुआ, जिसकी पांच वर्ष की गारन्टी होती है। लेकिन गारन्टी के दौरान यह सड़क एक बार नहीं अपितु कई बार जगह-जगह से टूटी ओर कंकरीट बिखर चुकी व गड्‌डे बन चुके हैं। बाकरा गैस प्लांट सड़क संघर्ष समिति के विजेंद्र मील ने बताया कि बरसात से पहले ही यह टूट चुकी थी जो बरसात में ज्यादा टूट गई।

सूचना पट्ट नहीं
सार्वजनिक निर्माण विभाग व संवेदक के बीच होने वाले अनुबन्ध मुताबिक सड़क निर्माण का सूचना पट्टा दोनों किनारों पर लगाना अनिवार्य है लेकिन इस सड़क पर यह सूचना पट्ट भी नहीं लगा है ताकी किसी जागरूक नागरिक को गारन्टी अवधि का पता ही न लग सके ओर टूटी हुई सड़क की गारन्टी चुपके-चुपके खत्म हो जाए ताकी संवेदक को लाभ हो जाए।

यह सड़क झुंझुनूं से बाकरा शिशिया बीच कई जगह से टूटी पड़ी है। पहले भी टूटी थी जिसे ठीक किया लेकिन बार-बार क्यो टूटी है? इसके लिए जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाही हो निर्माण में तकनीकी खामी है। झुंझुनूं से बाकरा सड़क बनी सड़क का सूचना पट्टी नहीं लगा है, सड़क कई जगहो से बिखर चुकी है। अधिकारी चुप्पी साधे है। संघर्ष समिति के विजेंद्र मील ने बताया कि झुंझुूनूं से बाकरा जाने वाली सड़क काफी संघर्ष के बाद बनाई गई। लोगों ने दो साल तक धरने , प्रदर्शन व आंदोलन किए। तब इस सड़क को दिसंबर में मंजूरी मिली थी। इसका काम मैसर्स मोहरसिंह सोलाना के पास था। झुंझुनूं में बाकरा से होते हुए शिशयां होकर झुंझुनूं-नवलगढ पीडब्ल्यूडी सीमा तक रोड 12.5 किलाेमीटर लंबी सड़क बनाई गई। इस सड़क पर लगभग छह करोड़ रूपये खर्च हुए थे। अगर इस को जल्दी सही नहीं करवाया गया तो इसका आंदोलन होगा।

Related Articles