[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा पंचायत में विकास कार्यों का उद्घाटन:विधायक बोले-पहले सीसीटीवी लगे होते तो जेल में होते दोहरे हत्याकांड के आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीगोठड़ाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोठड़ा पंचायत में विकास कार्यों का उद्घाटन:विधायक बोले-पहले सीसीटीवी लगे होते तो जेल में होते दोहरे हत्याकांड के आरोपी

गोठड़ा पंचायत में विकास कार्यों का उद्घाटन:विधायक बोले-पहले सीसीटीवी लगे होते तो जेल में होते दोहरे हत्याकांड के आरोपी

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

गोठड़ा : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार को विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह हुआ। कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, हरिराम गुर्जर, सुभाष तातीजा, गोठड़ा सरपंच सरती देवी मौजूद रही। कार्यक्रम में सबसे पहले दो लाख रूपए की लागत से बने पंचायत भवन के मुख्य गेट का लोकार्पण किया गया।

विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि गोठड़ा ग्राम पंचायत ने पांच लाख रूपए की लागत से 52 सीसीटीवी केमरे लगाए गए है। जिससे क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि अगर केसीसी टाउनशिप के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते तो आज बुजुर्ग दंपती के हत्यारें सलाखों के पीछे होते। दोहरा हत्याकांड होने के बाद भी वारदात के आरोपियों का आज तक सुराग नहीं लग पाया है। खेतड़ी का विकास करना ही उनका मुख्य उदेश्य है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सबसे बड़ी समस्या पानी की है। जिसके समाधान को लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे है। आगामी छह माह के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य बराबर करवाएं जाएंगे।

गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर को पांच सुत्री मांग पत्र सौंपकर बताया कि गोठड़ा ग्राम पंचायत में बीस हजार से अधिक जनसंख्या है, जिसको देखते हुए गोठड़ा को नगरपालिका बनाने, गोठड़ा के वार्ड नंबर सात ढाणी डोईयों में पेयजल टंकी बनवाने, गोठड़ा ग्राम पंचायत में संचालित पीएचसी की प्रतिदिन ओपीड़ी 300 के करीब है। इस लिए पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने और एम्बुलेंस दिलवाने मांग की।

इस मौके पर धर्मा पहलवान, पूर्व सरपंच हजारीलाल गुर्जर, एडवोकेट महेंद्र छाबड़ी, राजवीर बेसरड़ा, बलराम गुर्जर, प्रभु राजोता, ग्राम विकास अधिकारी सत्यजीत यादव, मुलचंद, राजकुमार, विजेंद्र, सुमन, तुलाराम, प्रमोद स्वामी, रामशरण, सतीश खरड़िया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक भरगड़, प्रधानाचार्य दीपक कुमार, ब्रह्मानंद दौचानिया, होशियारसिंह, मुलचंद खटाणा, घनश्याम भरगड़, लालू प्रसाद छाबड़ी, हेमराज गराटी, रामसिंह, सुभाष, राजकुमार, सुभाष शर्मा, कैलाश, बलबीर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles