[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Best Resume Format: इस तरह से बनाया सीवी तो सिलेक्शन पक्का


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
लाइफस्टाइल

Best Resume Format: इस तरह से बनाया सीवी तो सिलेक्शन पक्का

Best Resume Format: अगर आप भी नौकरी तलाश रहे हैं लेकिन हर बार आपका सीवी रिजेक्ट हो जाता है। तो यह खबर आपके लिए है। ये छोटी-सी चीज़ें आपके सीवी को इतना अच्छा कर देंगी कि लाखों लोगों के बीच में से भी आपका सिलेक्शन पक्का है। प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए नौकरी ढूंढना मुश्किल भरा काम होता है। यहां जानिए कैसे बनेगा शानदार सीवी।

Best Resume Format: अप्रेजल का सीजन चल रहा है और प्राइवेट सेक्टर में काम करता हर एम्प्लॉय नौकरी को लेकर काफी चिंता में है। ज्यादातर मामलों में पूरे साल जैसा आपका काम होता है उस हिसाब से अप्रेजल तय होता है। नया वित्तीय वर्ष जल्द ही शुरू होने वाला है और करियर में और तरक्की करके नए अवसरों की तलाश करने का यह सही मौका है। इस कम्पटीशन से भरी दुनिया में एक अच्छी तरह से तैयार किया गया सीवी आपको नौकरी दिलाने में काफी मदद करता है।

एक क्रिएटिव सीवी हायरिंग कर रहे लोगों की नज़रों में सबसे ज्यादा आता है। एक बायोडाटा या सीवी हायरिंग मैनेजर की नजर में आपकी पहली छाप बनाता है।

सीवी ही साफ बताता है कि आपको नौकरी पर क्यों रखा जाना चाहिए। आम लोगों का मानना ​​है कि सीवी बनाने में कुछ घंटे लगते हैं, लेकिन हैदराबाद की मासम्यूचुअल इंडिया (आईटी सर्विसेज और कंसल्टेंसी कंपनी) के एचआर हेड यदु किशोर का मानना ​​है कि इस तरह आगे बढ़ना सही तरीका नहीं है। क्योंकि कंपनियां अब सही कैंडिडेट को ढूंढने के लिए एआई सिस्टम का इस्तेमाल कर रही हैं।

एक जॉब पोस्ट के लिए सैकड़ों बायोडाटा आते हैं, इसलिए आपका सीवी नज़र में आने के चान्सेस कम हो जाते हैं। कीवर्ड को नौकरी के मुताबिक ही लिखा जाना चाहिए। जैसे, अगर कोई कंपनी ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ की पोस्ट के लिए हायरिंग कर रही है और आपके सीवी में ‘कंटेंट राइटर’ ही नहीं लिखा तो इसे मैच नहीं माना जाएगा।

फॉर्मेट पर फोकस करें

कीवर्ड जितने आपके सीवी के लिए ज़रूरी हैं उतना ही ज़रूरी है इसका फॉर्मेट। लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि सीवी सिंपल होना चाहिए या प्लेन?

आपको बता दें कि एक एसोसिएट प्रोफेसर ने आपके सीवी में सोशल नेटवर्क, भाषा, जो सीखा उसके प्रूफ, पुरस्कार और मान्यता, प्रोजेक्ट्स और वॉलंटियरिंग एक्सपीरियंस के बारे में और जानकारी डालने की बात कही। वैसे तो, सीवी बनाने और लिखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करने के फायदे हैं। हालांकि, बाकी चीज़ों पर भी ध्यान देना है। चैटजीपीटी की मदद से अपना सीवी ड्राफ्ट करते टाइम, अपने लहज़े और भाषा को ज़रूर देखें।

Related Articles