[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर को लेकर कल से झुंझुनूं में धरना:27 को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना नहर को लेकर कल से झुंझुनूं में धरना:27 को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे

यमुना नहर को लेकर कल से झुंझुनूं में धरना:27 को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : यमुना नहर के आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनने लगी है। शनिवार को एक बार फिर संघर्ष समिति के सदस्य झुंझुनूं में स्थित झुंझार सिंह पार्क में जुटे। संयोजक सहीराम चौधरी ने बताया कि 16 महीने से शुरू किया गया हमारा आंदोलन रंग लाने लगा है। हमें यमुना जल समझौता 1994 लागू करने के सकारात्मक आश्वासन मिल रहे है, लेकिन जब तक हरियाणा सरकार जल्द एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं करती है, ताजेवाला से झुंझुनू की सीमा तक पानी आने की डीपीआर स्वीकार नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि यमुना नहर को लेकर 25, 30 गांव में आंदोलन समिति के बैनर पर धरने चल रहे है। शेष गांव में जल्द ही धरना शुरू करेंगे।

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 18 फरवरी से लगातार धरना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर किसान कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे जो की अत्यंत उग्र वह प्रभावकारी होगा। उन्हांने कहा कि यदि पानी मावी बैराज से दिया जाता है तो हमारी जनता स्वीकार नहीं करेगी, हमें ताजेवाला से ही 1994 के समझौते के अनुसार पानी चाहिए।

इस दौरान बैठक में हरीराम, पंकज धनखड़, राजेन्द्र फौजी, कैप्टन अमरचंद, कैप्टन मोहनलाल, राजेन्द्र दूल्ड़, निरंजन, सहदेव सिंह, रामनिवास डूडी, राजपाल फौगाट, राजवीर सिंह, चन्द्रगीराम झाझड़िया सहित झुंझुनूं, सीकर, चुरू जिलां के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles