खेतड़ी में अन्नपूर्णा रसोई बंद, गेट पर लगा ताला:ठेकेदार बोला- 7 महीने से नहीं मिली पेमेंट, प्रशासन को बता चुके हैं; एसडीएम ने कहा जल्द करवाएंगे संचालन
खेतड़ी में अन्नपूर्णा रसोई बंद, गेट पर लगा ताला:ठेकेदार बोला- 7 महीने से नहीं मिली पेमेंट, प्रशासन को बता चुके हैं; एसडीएम ने कहा जल्द करवाएंगे संचालन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में राज्य सरकार की ओर से संचालित अन्नपूर्णा रसोई का आमजन को लाभ नहीं मिल पा रहा है। रसोई में खाना बनाने वाले ठेकेदार का भुगतान नहीं होने की वजह से उसने खाना बनाना बंद कर दिया, जिसके चलते अन्नपूर्णा रसोई पर ताला लटका हुआ है। इसलिए लोगों को बिना खाने के वापस लौटना पड़ रहा है।
अन्नपूर्णा रसोई का संचालन करने वाले ठेकेदार वेदपाल सिंह ने बताया- अन्नपूर्णा रसोई में पिछले काफी समय से आमजन को भोजन मुहैया करवा रहे हैं, लेकिन पिछले जुलाई माह से उसका भुगतान नहीं होने से उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अन्नपूर्णा रसोई में खाने का भुगतान करने को लेकर कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित व व्यक्तिगत मिलकर भुगतान को लेकर अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों द्वारा भुगतान को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों को बता चुके हैं समस्या
ठेकेदार वेदपाल सिंह ने बताया कि पिछले सात माह से भुगतान नहीं होने से उसके लाखों रुपए अटक गए हैं, जिसके चलते तीन दिन पहले भी विभाग के अधिकारियों के सामने भुगतान नहीं होने पर खाना बनाने को लेकर असमर्थता जताई थी। इसके बावजूद भी भुगतान को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते उसने रसोई में बनने वाले खाने को बंद कर दिया।
इस संबंध में एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई में भुगतान नहीं होने पर खाना नहीं मिलने की जानकारी आपसे मिली है। इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारियों से बात कर जल्द ही अन्नपूर्णा रसोई का संचालन सुचारू रूप से करवाया जाएगा।