[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शाहपुर में गौ उपचार शाला की रखी नींव:बेसहारा जानवरों का होगा सकेगा इलाज, 8 मार्च को होगा उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

शाहपुर में गौ उपचार शाला की रखी नींव:बेसहारा जानवरों का होगा सकेगा इलाज, 8 मार्च को होगा उद्घाटन

शाहपुर में गौ उपचार शाला की रखी नींव:बेसहारा जानवरों का होगा सकेगा इलाज, 8 मार्च को होगा उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र सोनी 

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के शाहपुर गांव में शनिवार को गोशाला की नींव रखी गई। इस दौरान आमजन के सहयोग से बनने वाली गोशाला में बीमार गायों का उपचार करवाया जाएगा। नवयुवक मंडल अध्यक्ष देव थालौर ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पहल हुईं थीं, जिसके तहत ग्रामीणों ने गांव में गोशाला बनाने का निर्णय लिया गया। जिस पर ग्रामीणों ने पुरषोत्तम दास महाराज के सानिध्य में गौ उपचार शाला की नींव रखकर निर्माण कार्य शुरू करवाया है।

महंत पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा कि बेसहारा घूमने वाली गायों को सहारा देकर उनकी निस्वार्थ भाव से सेवा करना बड़ा पुण्य का कार्य होता है। बीमार व सड़क हादसों में घायल होने वाली गायों के लिए उपचार नहीं होने के चलते ज्यादातर गाय अकाल मृत्यु का शिकार हो जाती हैं। सरकार की ओर से गाय पालन पर अनुदान भी दिया जाता है, लेकिन आवारा घूमने वाले जानवरों के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं होना सबसे बड़े दुख की बात होती है। शाहपुर के ग्रामीणों की ओर से गौशाला व बीमार गायों के लिए उपचार शाला बनाने का निर्णय लिया गया है जो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

8 मार्च को होगा उद्घाटन
उन्होंने बताया कि आमजन के सहयोग से बनाई जाने वाली गौशाला का आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन कर विधिवत रूप से कार्यक्रम करवाया जाएगा। बीमार व घायल गायों के लिए बनाई जाने वाली गौशाला में क्षेत्र के सिंघाना, पचेरी, बुहाना, सूरजगढ़, चिड़ावा के अधीन आने वाले गांवों और शहरों से पीड़ित गायों को उपचार के लिए लाकर उपचार किया जाएगा।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर रामेश्वर लाल, जयद पूजारी, पृथ्वी सिंह, सावरमल शर्मा, राजा शर्मा, मालाराम थालौर, सुभाष मील, राकेश डांगी, अंकित थालौर, संजय मील, प्रवीण मेहराना, रोहित थालौर, पवन चांद, टिल्लू, जयदीप, प्रदीप मेघवाल, विकाश, विनय, नगेश, आशीष, निखिल थालौर, राहुल, अनुराज शर्मा, योगेश, नवीन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles