[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस को देख हंसने लगा मां-बच्चों का गला काटने वाला:तीन दिन से जयपुर में ही छुपा था, हत्याकांड का पछतावा नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस को देख हंसने लगा मां-बच्चों का गला काटने वाला:तीन दिन से जयपुर में ही छुपा था, हत्याकांड का पछतावा नहीं

पुलिस को देख हंसने लगा मां-बच्चों का गला काटने वाला:तीन दिन से जयपुर में ही छुपा था, हत्याकांड का पछतावा नहीं

जयपुर : मां व दो बच्चों की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिन से फरार हत्यारे की तलाश में पुलिस ने जयपुर के अलावा दिल्ली में भी उसके कई ठिकानों पर दबिश दी थी। आरोपी को जब पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तब वह उन्हें देख हंसने लगा। उसे हत्याकांड का कोई पछतावा नहीं है। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हालांकि, हत्या क्यों की गई इसको लेकर पुलिस के पास अब तक कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है आरोपी से पूछताछ के बाद ही सही कारण का पता लगेगा।

सीसीटीवी फुटेज में भागता हुआ दिखा हत्या का आरोपी शिव प्रताप सिंह।
सीसीटीवी फुटेज में भागता हुआ दिखा हत्या का आरोपी शिव प्रताप सिंह।

सोने की तैयारी कर रहा था हत्यारा

सूत्रों के अनुसार पुलिस को शुक्रवार की रात को सिंधी कैंप इलाके में आरोपी शिव प्रताप के छुपे होने की जानकारी मिली थी। वो यहां किसी से पैसे लेने पहुंचा था। हत्यारे का प्लान था कि वो रात जयपुर में ही रुकेगा और शनिवार को जयपुर से बाहर निकल जाएगा। पुलिसवालों ने जब उसे पकड़ा तो वह सोने की तैयारी में था। सूत्रों के अनुसार वह पुलिसवालों को देखकर न तो डरा और न ही उसने भागने की कोशिश की। वह केवल हंसने लगा।

अभी भी कई सवाल

पूछताछ में सामने आएगा कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए कब से प्लानिंग कर रहा था। आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जाएगी, क्योंकि वारदात को अंजाम देकर आरोपी जैसे ही भागा था पिस्टल वहीं पर गिर गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर ली थी। पुलिस जांच के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। उसे छुपाने में किस-किस ने मदद की इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी।

बुधवार को हुए हत्याकांड के बाद गुरुवार को शिव प्रताप के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट पर बार-बार स्टोरी अपलोड की जा रही है। पहली स्टोरी में खुद की फोटो लगाकर लिखा था कि हम बदला लेना जानते हैं। इसके बाद दूसरी स्टोरी अपलोड की गई। जिसमें पुलिस को चुनौती दी गई थी।

बदमाश ने महिला और उसके 2 बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय महिला का पति घर पर नहीं था।
बदमाश ने महिला और उसके 2 बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय महिला का पति घर पर नहीं था।

चाकू से गला रेता और फायरिंग भी की
आरोपी शिव प्रताप झालाना स्थित खटीकों का मोहल्ले का रहने वाला है। उसने 29 नवंबर को पड़ोस में रहने वाली पड़ोस के घर में घुसकर सुमन (23), बेटे जिव्यांश (5) और हव्यांश (2) की निर्मम हत्या कर दी। उनकी मौत के बाद भी वह तीनों पर वार करता रहा। बताया जा रहा है उसकी मां का सुमन से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने सुमन को मारने का प्लान बनाया। जब वह सुमन पर वार कर रहा था तब उसके दोनों बच्चे जाग गए तो उसने उनकी भी हत्या कर दी। कोई उसे पकड़े नहीं इसके लिए उसने भागते हुए फायरिंग भी की थी।

Related Articles