[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी थाने में सीएलजी की बैठक:डीएसपी बोले-सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगा मुकदमा दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी थाने में सीएलजी की बैठक:डीएसपी बोले-सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगा मुकदमा दर्ज

उदयपुरवाटी थाने में सीएलजी की बैठक:डीएसपी बोले-सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगा मुकदमा दर्ज

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी थाने में शुक्रवार को सीएलजी बैठक हुई। बैठक के दौरान नीमकाथाना डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि मतगणना से पहले या बाद सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

बैठक में डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने उदयपुरवाटी विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण होने पर बैठक में मौजूद लोगों को धन्यवाद देते हुए जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिस प्रकार आचार संहित लगी हुई थी, वह 5 दिसंबर तक जारी रहेगी। मतगणना के दौरान या रिजल्ट आने के बाद किसी भी प्रत्याशी, पार्टी, जाति या वर्ग के खिलाफ अगर कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ हर स्थिति में कार्रवाई होगी।

थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी दो पक्षों में झगड़ा होता है या अन्य किसी प्रकार से माहौल खराब होने की आशंका रहती है तो तुरंत थाने में सूचना दी जानी चाहिए। क्षेत्र में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कोई भी जीतने वाले प्रत्याशी के पक्ष में भी डीजे बजाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकेगी। पार्षद राजेंद्र मारवाल ने सुझाव दिया कि रिजल्ट आने के बाद दो दिन तक पुलिस थाने में ड्यूटी अधिकारी को पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए जिससे सूचना मिलते ही कार्रवाई हो सके।

इस मौके पर अमित अली कच्छावा, मुकेश बागड़ी, डॉ. सुमन मीणा, राहुल चेजारा, कमल जीनगर, रविंद्र मीणा, विश्वनाथ शर्मा गिरावड़ी, विकास सैनी, जितेंद्र कनवा, कांता देवी, पूनम सैनी, मंजू देवी, राजबाला शर्मा, सावित्री, मुकेश देवी मौजूद थे।

Related Articles