[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाकाबंदी में पुलिस को मिले 92 लाख नकद, कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नाकाबंदी में पुलिस को मिले 92 लाख नकद, कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार

जयपुर में पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी रकद हाथ लगी है। पुलिस को एक कार से 92 लाख से अधिक केश बरामद हुआ है। वहीं कार सवार एक युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

जयपुर : राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने एक बड़ी रकम नाकाबंदी के दौरान जब्त की है।  चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद भी अवैध तरीके से शहर में लाया जा रहा कैश और अन्य सामान जब्त किया जा रहा है। संजय सर्किल थाना पुलिस ने 92 लाख से अधिक की नकदी जब्त की है। इस दौरान कार सवार एक युवक उतरकर फरार हो गया। वहीं कार के चालक को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस चालक से इस नकदी के संबंध में पूछताछ कर रही है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

सजंय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि कल रात संजय सर्किल पर गश्त के दौरान एक कार पुलिस टीम की ओर आती दिखाई दी। पुलिस ने जैसे ही कार चालक को रूकने का इशारा किया, कार चालक ने पुलिस से पहले ही कार रोक दी और कार को वहीं लॉक कर कार से निकलकर भागने लगा। पुलिस के सिपाहीयों ने उसे दो तरफ से घेरा और कुछ ही देर में दबोच लिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का WhatsApp Channel

उसे पुलिस अधिकारियों के पास लाया गया। उसके बाद कार खोली गई और कार की तलाशी में नोटों से भरा हुआ बैग मिला। रूपए गिनना शुरू किया तो पता चला कि उसमें 92 लाख रूपए से ज्यादा कैश है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है।

पूछताछ में कार चालक नहीं दे पाया जवाब

जैसे ही पुलिस की टीम कार के पास पहुंची चालक हड़बड़ा गया. पूछताछ में भी वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस के अनुसार, उसने न तो कार से उतरकर भागने वाले युवक को लेकर संतोषप्रद जवाब दिया और न ही इतनी बड़ी मात्रा में नकदी को लेकर ठीक से जवाब दिया. अब पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रही है.

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का YouTube Channel

भागने वाले व्यक्ति की पहचान झुंझुनूं के गुढ़ा निवासी रणवीर सिंह बताया जा रहा है।

– इधर भारी नकदी होने के कारण पुलिस ने नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंची इनकम टैक्स टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पैसे हवाला का होने की संभावना हैं, ऐसे में भागने वाले रणवीर को पकड़ने के दबिश दी जा रही है।

आयकर विभाग ने नकदी अपने कब्जे में ली

एसीपी कोतवाली नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से इस रकम के बारे में पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नकदी को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम कर रही है।

Related Articles