[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटी के जन्म पर किया दशोटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

बेटी के जन्म पर किया दशोटन

30 नवम्बर 2023 को झुंझुनूं जिले के गोठ (सिंघाना) गांव में जापान चाहर के पुत्र एवं पुत्रवधू विकास चाहर एवं शर्मीला चाहर की बेटी के जन्म पर आज एक बेटी जन्मोत्सव का बड़ा कार्यक्रम किया गया।

गोठ : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर खास जोर देने वाले में झुंझुनूं जिले की अहम भूमिका रही है। साथ ही बेटियों का भविष्य निखारने में जिले के नागरिकों में होड़ मची है। गोठ निवासी जापान चाहर के पुत्र विकास चाहर ने बेटी के जन्म पर दशोटन किया। विकास चाहर खुद बीएसएफ़ मे कार्यरत है और उनकी धर्मपत्नी शर्मिला चाहर राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। विकास चाहर के पिता जापान चाहर पूर्व सैनिक हैं।

उन्होंने बताया कि बेटियों की हम अच्छी परवरिश करें और उन्हें अच्छा पढ़ा-लिखा कर आगे जाने का अवसर दें तो बेटियां हमारे समाज को रोशन कर सकती हैं। समाज में बेटियों के प्रति सोच बदल रहा है कार्यक्रम से उम्मीद है कि इस आयोजन से न केवल देश की बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदलेगी बल्कि समाज को नई दिशा भी देगी। कानून ने लड़के व लड़कियों को समान अधिकार दिया है, लेकिन समाज में अभी भी इन दोनों के बीच काफी भेदभाव देखने को मिलता है। बेटी के जन्म पर दशोटन समाज को नई दिशा देता है।

उसके ऊपर मुहर लगाने के लिए मैंने बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया, क्योंकि बेटी दो-दो परिवारों की लाज रखती है। समारोह मे पधारे हुए सभी महमानो ने “बेटी” को आशिर्वाद देकर इसके भावी जीवन जीने कि कामना की, ओर समारोह धार्मिक संस्क्रति के अनुरुप सुबह से शाम 04.00 बजे तक चला तथा इसके पश्छात खाने का प्रोग्राम रखा हुआ था जो रात 08.00 बजे तक चलता रहा, समारोह मे सेकड़ों लोग शामिल हूए l

हर एक बेटी के भाग्य में पिता होता है जबकि,

हर एक पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती।
अर्थात खुश नसीब वालों को ही बेटी मिलती है॥

 

Related Articles