वसुंधरा ने राज्यपाल और संघ नेताओं से मुलाकात की:गहलोत कांग्रेस उम्मीदवारों से मिले, चुनावी नतीजों से पहले सियासी हलचल
वसुंधरा ने राज्यपाल और संघ नेताओं से मुलाकात की:गहलोत कांग्रेस उम्मीदवारों से मिले, चुनावी नतीजों से पहले सियासी हलचल

जयपुर : विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस और बीजेपी में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। सियासी बैठकों और मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शुक्रवार(1 दिसंबर) को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर चर्चा की। गुरुवार (30 नवंबर) को सीएम अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी। आज वसुंधरा राजे और कल गहलोत की राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन इसकी टाइमिंग के सियासी मायने हैं, इसलिए चर्चा ज्यादा है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आज जयपुर में भारती भवन में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है। चुनावी नतीजों से पहले आरएसएस पदाधिकारियों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है। वसुंधरा राजे की नतीजों से पहले की इस सक्रियता के मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी ने इस बार सीएम चेहरा घोषित किए बिना चुनाव लड़ा था।

गहलोत दो दिन से एक्टिव, दिनभर उम्मीदवारों और नेताओं से मिले
सीएम अशोक गहलोत पिछले दो दिन से लगातार एक्टिव हैं। एग्जिट पोल के रुझान आने के बाद से लगातार गहलोत से मिलने कई उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। आज भी सीएम से कांग्रेस उम्मीदवारों ने मुलाकात कर अपनी-अपनी सीट के बारे में फीडबैक दिया है। गहलोत से मिलने वाले उम्मीदवारों ने जीत का दावा किया है।

बागियों, निर्दलीयों और अन्य दलों के उम्मीदवारों से संपर्क साधा
गहलोत ने मजबूत मानें जाने वाले बागी उम्मीदवारों, निर्दलीयों और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों से भी संपर्क साधा है। गहलोत ने बागियों के अलावा सीपीएम, बीएपी और आरएलपी के मजबूत उम्मीदवारों से भी संपर्क कर पहले से ही समर्थन मांग लिया है।
वसुंधरा का पुराना वीडियो शेयर कर निर्दलीय को बधाई का दावा
चुनाव नतीजों से पहले कई तरह की अफवाह भी चल रही है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का सालभर पुराना एक वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शिव से बीजेपी के बागी निर्दलीय रवींद्र सिंह भाटी को जीत की बधाई देने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वसुंधरा के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि साल भर पुराना वीडियो आज का बताकर शेयर किया जा रहा है, वह वीडियो ओलिंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई देने का है।