[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुनाव चिन्ह में दिखेगा लुडो:निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलेंगे ड्रिल मशीन, नेलकटर जैसे चुनाव चिन्ह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

चुनाव चिन्ह में दिखेगा लुडो:निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलेंगे ड्रिल मशीन, नेलकटर जैसे चुनाव चिन्ह

चुनाव चिन्ह में दिखेगा लुडो:निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलेंगे ड्रिल मशीन, नेलकटर जैसे चुनाव चिन्ह

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को इस बार जानवरों और पक्षियों के चुनाव निशान नहीं मिलेंगे। इस बार ड्रिल मशीन, नेलकटर, टॉर्च, खाने से भरी थाली जैसे चिन्ह निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलेंगे। साथ ही चुनाव आयोग ने पहली बार बच्चों को आकर्षित करने वाला लूडो भी चुनाव निशान में शामिल किया गया है।

करीब दो सौ चुनाव चिन्ह होंगे। ड्रिल मशीन, नेलकटर, साड़ी बांधने के लिए पिन और खाने से भरी थाली, टॉर्च आदि जैसे निशान भी इस सूची में शामिल है। अपनी अपनी पसंद के निशान लेने के लिए नामांकन पत्र में अंकित करना जरूरी है। प्रत्याशी को अपने विकल्प के चुनाव निशान के तीन चिन्हों के नाम और सूची में उनकी क्रम संख्या भी अंकित करनी होगी।

खेल सामग्री और जेवर भी चुनाव निशान

चुनाव आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए कई तरह के चुनाव चिन्ह शामिल किए गए हैं। इनमें फर्नीचर, हथियार, जेवर, कपड़े, बर्तन, खेल सामग्री इलेक्ट्रॉनिक आइटम सब्जी, फल, पुर्जे या फिर मशीनरी शामिल है।

इन सभी चुनाव चिह्न को लेकर के उल्लेख कर प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यदि वह किसी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से नहीं है या फिर क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी नहीं है तो वह इन चुनाव चिह्न में से जो भी चुनाव चिह्न लेना चाहता है, उसका चयन कर सकता है।

Related Articles