आयकर विभाग में लगी आग:स्टॉफ क्वाटर्स में मची अफरा-तफरी, कम्प्यूटर समेत अन्य सामान जला
आयकर विभाग में लगी आग:स्टॉफ क्वाटर्स में मची अफरा-तफरी, कम्प्यूटर समेत अन्य सामान जला

झुंझुनूं : आयकर विभाग में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में डिपार्टमेंट के फेसिलेशन सेंटर में रखे कम्प्यूटर समेत अन्य सामान जल गए।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। डिपार्टमेंट के फेसिलेशन सेंटर पर धुंआ उठता देख आवासीय परिसर में रह रहे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को सूचना दी। सूचना के बाद एएसपी गिरधारीलाल शर्मा भी जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी गिरधारी लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग पर काबू पाया गया है। सीकर से एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया है और मौके से आग लगने के कारणों को लेकर साक्ष्य जुटाएगी। आग लगने वाले हिस्से में सभी की एंट्री बंद कर दी गई है। कितना नुकसान हुआ है इसका भी जानकारी नहीं आ पाई है। बताया जा रहा है कि अंदेशा है कि रिकॉर्ड रू में रखी फाइलों को भी नुकसान हुआ है।