[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया!:भाई बोला- झगड़ा होने पर बुरी तरह पीटा, तारपीन का तेल डालकर लगाई आग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया!:भाई बोला- झगड़ा होने पर बुरी तरह पीटा, तारपीन का तेल डालकर लगाई आग

जयपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया!:भाई बोला- झगड़ा होने पर बुरी तरह पीटा, तारपीन का तेल डालकर लगाई आग

जयपुर : जयपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की। पत्नी ने इसकी शिकायत घरवालों से करने की बात कही तो पति ने पत्नी पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी। विवाहिता को गंभीर हालत में SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

SHO (सांगानेर सदर) चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मृतका सबीना (28) निवासी गोविंदपुरा, सांगानेर की करीब 7 साल पहले नजीब अंसारी के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि पिछले 2-3 साल से ससुराल वाले उसे टॉर्चर कर रहे थे। घरवालों से किसी भी प्रकार का कॉन्टैक्ट रखने पर पति उसे छोड़ने और बच्चों से अलग करने की धमकी देता था। पिछले 4-5 महीने से आरोपी पति छोटी-छोटी बातों पर लगातार उसके साथ मारपीट करता था।

मारपीट कर जिंदा जलाया
मृतका के भाई मोहम्मद यामीन का आरोप है कि 26 अक्टूबर की रात आरोपी पति नजीब ने सबीना को बहुत बुरी तरह से पीटा था। सबिना ने मारपीट के बारे में घरवालों को बताने की बात कही तो नजीब ने इस बारे में किसी को बताने के लिए मना किया और धमकाया। सबीना के नहीं मानने पर नजीब ने तारपीन का तेल डालकर उसको जिंदा जला दिया। इस दौरान उसके ससुराल वाले खड़े होकर देखते रहे।

पड़ोसियों ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती
यामीन ने बताया- रात करीब 10:30 बजे सबीना के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बचाने भागे। पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबीना 90 प्रतिशत झुलस गई थी। गंभीर हालत में पड़ोसियों ने अपनी गाड़ी से उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और फोन कर हमें जानकारी दी।

मरने पर छोड़ भागे पति-सास
मृतका के भाई मोहम्मद यामीन ने बताया- बर्न वार्ड में इलाज के दौरान सबीना को उसकी सास-पति ने किसी को कुछ नहीं बताने के लिए धमकाया, लेकिन जब मेरी सबीना से बात हुई तो उसने सब कुछ बता दिया। मैंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो सबीना ने ठीक होने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा था।

यामीन ने बताया- इलाज के दौरान 1 नवंबर को शाम करीब 4 बजे सबीना की मौत हो गई। सबीना की मौत का पता चलते ही सास और पति हॉस्पिटल में लाश छोड़कर भाग निकले। उन्होंने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने आरोपी पति, सास और जेठ के खिलाफ मारपीट कर जिंदा जलाकर मारने का मामला दर्ज करवाया।

Related Articles