[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में 21 युवाओं ने खून से लिखा पत्र, रेल सेवा विस्तार की उठी मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में 21 युवाओं ने खून से लिखा पत्र, रेल सेवा विस्तार की उठी मांग

स्टेशन अधीक्षक को सौंपे पत्र, प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को भेजे गए डाक से

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान

सरदारशहर : वर्षों से लंबित रेल विस्तार की मांग को लेकर सरदारशहर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ। रेल विस्तार संघर्ष समिति के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु गौड़ सहित 21 युवाओं ने अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री और डीआरएम को संबोधित 21 पत्र स्टेशन अधीक्षक मोहनलाल सैनी को सौंपे। यही पत्र भारतीय डाक के माध्यम से भी प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को भेजे गए।

इस अवसर पर विष्णु गौड़ ने कहा कि क्षेत्र की रेल विस्तार मांग लंबे समय से लंबित है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही। इसी कारण केंद्र का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि गौड़ वर्ष 2022 में भी 56 गांवों को इंदिरा गांधी नहर से जोड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को खून से पत्र भेज चुके हैं।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष शोभा कांत स्वामी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से राजगढ़ तक रेल सेवा विस्तार अत्यंत आवश्यक है। यह मार्ग तोलियासर, आड़सर, सरदारशहर, भालेरी, तारानगर और ददरेवा से होकर गुजरता है, जहां कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। समिति ने सरदारशहर से दिल्ली, जयपुर और जोधपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की भी मांग रखी।

विष्णु गौड़ की पहल पर विप्र फाउंडेशन के युवा प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र, प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा, नगर अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, शिक्षक सम्पतराम जांगिड़, मनफूल खां फौजी, रामप्रकाश सुंडा, अमित पांडिया सहित 21 नागरिकों ने खून से पत्र लिखकर अपनी मांगें दर्ज करवाईं।

इस मौके पर समिति के *शिवरतन सोनी, हनुमान वर्मा, मुरलीधर सैनी, महावीर माली, फारुख ज़्यान मोहम्मद, शंकर प्रेमानी, शंभूदयाल पांडिया, छगनलाल सेवदा, नितेश भोजक, लालबहादुर सेवदा, दलीप पारीक, भरत गौड़, नरेंद्र पारीक, संजय कठोतिया, अशोक पांडिया, जगदीश शर्मा, बालचंद सेवदा, रामलाल सारण, विजय सारण, पवन पारीक, नरेन्द्र पूरोहित, वासुदेव शर्मा, सोनू सोनी, गोविन्द माली, पवन शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संघर्ष समिति के संयोजक शोभा कांत स्वामी और सुनील मिश्र ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।

Related Articles