[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुर्गा पूजा की धूम हर तरफ गंजे मां के जयकारे उमड़ रहा है आस्था का सैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुर्गा पूजा की धूम हर तरफ गंजे मां के जयकारे उमड़ रहा है आस्था का सैलाब

दुर्गा पूजा की धूम हर तरफ गंजे मां के जयकारे उमड़ रहा है आस्था का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत

गुढ़ागौड़जी : कस्बे में दुर्गा पूजा पंडालो में श्रृद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब हो रही है जय जयकार सर्दी है नवरात्र में माता के भजनों में की गूंज से शहर गूंजाए मान एवं देवी मां की भक्ति में लिन कोई संगीत में सुंदरकांड से जाने के लिए सुबह-शाम माता की आरती ज्योति पर प्रज्वलित कर आरती की जाती है दूसरी तरफ टोडी गुढ़ागौड़जी स्टेट हाईवे पर चल रहे हैं दुर्गा पूजा महोत्सव में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा है दुर्गा पूजा वाले स्थान पर माता की प्रतिमा पंडाल में मां दुर्गा चालीसा दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किया जाता है तो कभी सामुहिक हनुमान चालीसा व डांडिया फेस्टिवल उत्साह पूर्वक चल रहा है है सहज की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है दोनों समय ही माता की आरती में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंच रहे हैं बहुत ज्यादा भीड़ देखी जा रही है और उत्साह है महोत्सव को कार्यक्रम चल रहा है इसमकी जानकारी राकेश राजगुढा, ने बताया की पावर हाउस कॉलोनी स्थित स्टेट हाईवे पर मां दुर्गा सेवा समिति टोडी की ओर से तो वही श्याम कॉलोनी में भी दुर्गा माता पंडल इसी प्रकार आमली चौक व रिशिपुर मोहल्ले में महिलाओं पुरुषों बच्चों सहित पूजा अर्चना के लिए पंडाल में जयकारों से उद्घोष किया जा रहा है और भारी उत्साह है देखा जा रहा है।

Related Articles