पालिका के पुर्व चैयरमेन हारून ने कई वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए पालिका ईओ को अवगत करवायां
पालिका के पुर्व चैयरमेन हारून ने कई वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए पालिका ईओ को अवगत करवायां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : नगरपालिका बिसाऊ के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री ने पालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा को फोन करके अवगत करवाया की गौरियानं मौहल्ला वार्ड नं. 16, राणासर रोड पर खटिकान बस्ती, मनवर धोबी पत्रकार के घर के पास व जेतवार खां दरगाह की गली, चेजारो के मौहल्ले में सुभाष घोड़ेला के घर के आगे तथा कायमखानी मौहल्ले में मस्जिद के आगे, शिशपाल चेजारा के नोहरे के आगे मिश्रो की हवेली के आगे से लेकर पुरानी दाल मिल के पिछे तक सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। स्थानीय वार्डों के लोगों का कहना है की संबंधित ठेकेदार को बार-बार अवगत करवाया है।हर बार सुबह-शाम का आश्वासन मिलता है लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ। राणासर रोड पर खटीकान बस्ती के लोगों का कहना की एक एक महिने तक सफाई के लिए न कोई कर्मचारी व न कोई ठेकेदार आता है।समय रहते यदि समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो धरना प्रर्दशन करने को मजबुर होंगे।