पत्रकार अमित अग्रवाल का सम्मान
पत्रकार अमित अग्रवाल का सम्मान

नीमकाथाना : अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पत्रकार अमित कुमार अग्रवाल को समाजहित और जनहित से जुड़ी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश बंसल ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया।
अमित अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता भी सामाजिक सेवा है, जिसमें जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाकर समाधान करवाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने ईमानदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों को समाज से सहयोग की आवश्यकता बताई।
अमित अग्रवाल अब तक कई समाचार पत्रों में कार्य कर चुके हैं और सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक, अपराध रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।