[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की:तीसरी सूची में विवाद वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित; पुराने चेहरों को भी मिला मौका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की:तीसरी सूची में विवाद वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित; पुराने चेहरों को भी मिला मौका

राजस्थान में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की:तीसरी सूची में विवाद वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित; पुराने चेहरों को भी मिला मौका

भाजपा और कांग्रेस दोनों अब तक 2-2 सूचियां जारी कर चुके हैं। भाजपा की दो सूचियों में 124 नाम तय हुए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक 76 नाम घोषित किए हैं। लंबे इंतजार के बाद शनिवार 21 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की। इसके बाद अगले ही दिन दूसरी लिस्ट जारी हुई। अब गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदारों के नामों का एलान किया था, जबकि दूसरी सूची में कांग्रेस ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। अब तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।

जहां पहली सूची में अशोक गहलोत के साथ ही सचिन पायलट, दिव्या मदेरणा, गोविंद सिंह डोटासरा, डॉ. अर्चना शर्मा, ममता भूपेश के साथ ही अशोक चांदना का नाम भी शामिल था।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। 200 विधानसभा सीटों में से दो बार में 76 पर प्रत्याशी घोषित किए थे।

कांग्रेस ने इस बार मौजूदा चेहरों को ही फिर से टिकट देने का फाॅर्मूला अपनाया है। दो बार में सीएम और 20 मंत्रियों को टिकट दिया जा चुका है। सिटिंग विधायकों को ही रिपीट करने का मापदंड अपनाया गया है।

जानिए- किसको कहां से मिला टिकट

Sl. No. No & Name of Constituency Selected Candidates
1 20 TARANAGAR NARENDRA BUDANIA
2 23 RATANGARH PUSARAM GODARA
3 26 SURAJGARH SHARWAN KUMAR
4 35 SIKAR RAJENDRA PAREEK
5 56 BAGRU – SC SMT. GANGA DEVI VERMA
6 71 NAGAR WAJIB ALI
7 79 DHOLPUR SMT. SHOBA RANI KUSHWAH
8 83 KARAULI LAKHAN SINGH MEENA
9 84 SAPOTRA – ST RAMESH CHAND MEENA
10 85 BANDIKUI GAJRAJ KHATANA
11 90 GANGAPUR RAMKESH MEENA
12 97 DEOLI – UNIARA HARISH CHANDRA MEENA
13 104 MASUDA RAKESH PAREEK
14 137 PACHPADRA MADAN PRAJAPAT
15 148 REODAR – SC MOTIRAM KOLI
16 150 JHALOD – ST HEERA LAL DARANGI
17 179 SAHARA RAJENDRA TRIVEDI
18 185 KESHORAIPATAN – SC C L PREMI BAIRWA
19 195 BARAN-ATRU – SC PANACHAND MEGHWAL

19 में एक मंत्री और 11 विधायकों को टिकट
19 उम्मीदवारों में एक मंत्री और 11 विधायकों को टिकट दिए हैं। सपोटरा से रमेश मीणा को टिकट दिया है। 11 ​विधायकों में तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी, नगर से वाजिब अली, करौली से लाखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाणा, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, बारां-अटरू से पानांचद मेघवाल को मैदान में उतारा है।

सहाड़ा से विधायक गायत्री त्रिवेदी का टिकट काटा
सहाड़ा से उपचुनाव में जीतीं गायत्री त्रिवेदी का टिकट काट दिया है। गायत्री त्रिवेदी की जगह उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है।

धौलपुर से बीजेपी से कांग्रेस में आईं शोभारानी कुशवाह को टिकट
धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया है। शोभारानी कुशवाह को राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने के कारण पार्टी से निकाल दिया था। ​उसके बाद से ही शोभारानी कांग्रेस के कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं।

दो सीटों पर पिछली बार के हारे बागियों को टिकट
दो सीटों पर पिछली बार के हारे हुए बागियों को टिकट दिया है। केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी और रतनगढ़ से पुसाराम गोदारा 2018 के चुनावों में टिकट कटने पर बागी होकर लड़े थे, लेकिन हार गए थे। सूरजगढ़ सीट पर पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर हारे श्रवण कुमार को फिर मौका दिया है।

रेवदर से मोतीराम कोली नया चेहरा
मोतीराम कोली को रेवदर से नए चेहरे के तौर पर उतारा है। इस सीट पर पिछले चुनावों में नीरज डांगी को टिकट दिया था, बाद में नीरज डांगी राज्यसभा सांसद बन गए।

बसपा से कांग्रेस में आए दो और एक सरकार समर्थक निर्दलीय को टिकट
तीसरी लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में आए नगर विधायक वाजिब अली और करौली से लाखन सिंह मीणा को टिकट दिया है। सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को गंगापुर से उम्मीदवार बनाया है।

सीएम और 21 मंत्रियों को टिकट दिया जा चुका
कांग्रेस ने इस बार मौजूदा चेहरों को ही फिर से टिकट देने का फॉर्मूला अपनाया है। दो बार में सीएम और 21 मंत्रियों को टिकट दिया जा चुका है। सिटिंग विधायकों को ही रिपीट करने का मापदंड अपनाया गया है।

Related Articles