[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हलाल कमाई का पैग़ाम, नशा मुक्ति से समाज सेवा तक का संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

हलाल कमाई का पैग़ाम, नशा मुक्ति से समाज सेवा तक का संकल्प

राजगढ़ में दावते इस्लामी इंडिया का ताजिरान इजतिमाअ, बड़ी संख्या में व्यापारी और युवा जुटे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

राजगढ : दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट ताजिरान की ओर से राजगढ़ में ताजिरान इजतिमाअ (जागरूकता कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना सिकन्दर साहब ने व्यापारियों और युवाओं को संबोधित करते हुए जायज व हलाल तरीके से मेहनत कर कमाई करने का संदेश दिया।

मौलाना सिकन्दर साहब ने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए दावते इस्लामी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा और ईमानदारी को अपनी जिंदगी का आधार बनाएं। कार्यक्रम में दावते इस्लामी इंडिया की समाजसेवी गतिविधियों की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि दावते इस्लामी का  जीएनआरएफ विभाग नशा मुक्ति अभियान, प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य, सर्दियों में कंबल वितरण, वृक्षारोपण, और रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है। ताजिरान इजतिमाअ में शहर के बड़ी संख्या में व्यापारी, प्रोफेशनल और युवा शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में दुआओं के साथ इजतिमाअ का समापन किया गया।

Related Articles