दरगाह बगड़ शरीफ में हजरत शाह अब्दुल अज़ीज़ रहमतुल्लाह अल्लेही का 46 वां उर्स आज से झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ
दरगाह बगड़ शरीफ में हजरत शाह अब्दुल अज़ीज़ रहमतुल्लाह अल्लेही का 46 वां उर्स आज से झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ
बगड़ : दरगाह बगड़ शरीफ हजरत इज्जतुल्लाह शाहे में सूफी संत हजरत शाह अब्दुल अज़ीज़ रहमतुल्लाह अल्लेही का 46वां चार दिवसीय उर्स मुबारक आज झंडे की रस्म के साथ शुरू हो गया। उर्स 26 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और जुम्मेरात तक आयोजित होगा।
दरगाह के गद्दीनशीन पीर दीन मोहम्मद शाह ने बताया कि उर्स की शुरुआत आज झंडे की रस्म से की गई, जबकि 29 जनवरी को कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न होगा। उर्स के दौरान देशभर से आने वाले जायरीनों के लिए रहने, खाने और लंगर की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।
उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में मेला भी सजाया गया है, जहां चादर, फूल-मालाएं और प्रसाद की दुकानें लगी हैं। सर्द मौसम को देखते हुए जायरीनों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उर्स की रातों में जयपुर से आए प्रसिद्ध कव्वालों की कव्वालियों से दरगाह परिसर में शमां बंधा हुआ है, वहीं जायरीनों की भारी भीड़ दरगाह में आस्था की मिसाल पेश कर रही है। दरगाह के शहजादा-ए-मोहम्मद अबरार शाह ने बताया कि उर्स के दौरान अकीदतमंदों द्वारा चादरें चढ़ाई जा रही हैं और अमन-चैन की दुआएं मांगी जा रही हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011454

