[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामलीला का भव्य मंचन, भक्तों ने देखी भगवान राम की लीला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रामलीला का भव्य मंचन, भक्तों ने देखी भगवान राम की लीला

रामलीला का भव्य मंचन, भक्तों ने देखी भगवान राम की लीला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित 59वीं रामलीला 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सूर्य मंडल रामलीला मैदान में नवरात्र के अवसर पर भव्य रूप से मंचित की जा रही है।

रामलीला में चौथे दिन के मंचन में अतिथि के रूप में अनिल पारीक, मुकेश चोखानी, अनुप पाटोदिया और सुनील मिश्रा ने पूजा कर लीला की शुरुआत की।

गुरुवार को रामलीला में चारों भाइयों की शादी की लीला, केकई-मंथरा संवाद और दशरथ-केकई संवाद का मंचन हुआ। शुक्रवार को भगवान राम का वनवास, दशरथ मरण और राम-केवट संवाद मंचित होंगे। शनिवार को भारत मिलाप और माता सीता को सती अनसूया द्वारा गृहस्थ जीवन समझाने की लीला का मंचन होगा।

मुख्य भूमिकाओं में राम: राकेश थालिया, सीता: निखिल, लक्ष्मण: नीरज बसोतिया, भरत: शिवम्, शत्रुघ्न: निहाल सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।

रामलीला का मंचन रात 8:30 बजे शुरू होता है और सैकड़ों धर्म प्रेमी प्रतिदिन इसका आनंद लेने पहुंच रहे हैं। समिति ने सभी से अपील की है कि वे परिवार और मित्रों सहित रामलीला देखने आएं और आने वाली पीढ़ी को भगवान राम के चरित्र से परिचित कराएँ।

Related Articles